गोरखपुर (ब्यूरो)। Gorakhpur University ID Card: किसी भी संस्थान में स्टूडेंट की पहचान का महत्वपूर्ण आधार उसका आईडी कार्ड होता है। जहां स्टूडेंट्स की संख्या हजारों में है, वहां इसका महत्व और बढ़ जाता है।

एंट्री को लेकर सख्ती

यूनिवर्सिटी में बाहरी और अराजक तत्वों की एंट्री को लेकर सख्ती बरती जा रही है। प्रॉक्टोरियल टीम लगातार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि कैंपस में शैक्षणिक कैंपस से लेकर हॉस्टल्स में में बाहरी तत्व घुस न कर सकें। कैंपस में जांच के दौरान दिखाने को नए स्टूडेंट्स के पास अपनी पहचान के रूप में फीस रसीद है। कई पुराने स्टूडेंट्स के पास भी आईडी कार्ड नहीं है।

एक ही रसीद लेकर घूम रहे बाहरी

कैंपस में स्टूडेंट्स के बीच चर्चा है कि एक ही रसीद अपने वॉट्सएप पर लेकर कई-कई बाहरी युवा कैंपस में घूम रहे हैं। जिनके पास आईकार्ड नहीं है, उन्हें रसीद दिखानी है। इसे देखते हुए अपने परिचित स्टूडेंट्स से उनके रसीद की कॉपी अपने वॉट्सएप पर लेकर बाहरी तत्व कैंपस में घूम रहे हैं। सभी स्टूडेंट्स का आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। फर्मों से कोटेशन ले लिया गया है। जल्द ही सभी का आईडी कार्ड जारी कर दिया जाएगा। - प्रो। शांतनु रस्तोगी, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू