- ग्राम प्रधान और ग्राम प्रधान सदस्य चुनाव का पहला चरण

- कहीं फर्जी वोटिंग को लेकर हुआ बवाल तो कहीं हुई पत्थरबाजी

GORAKHPUR: ग्राम प्रधान और ग्राम प्रधान सदस्य चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए। इस दौरान गोरखपुर में विभिन्न बूथों पर विवाद और मारपीट की घटनाएं देखने को मिलीं। पांच ब्लॉकों के ज्यादातर बूथों पर तनाव रहा। खोराबार और पिपराइच ब्लॉक में फर्जी वोट डालने को लेकर जमकर बवाल हुआ। यहां मामूली कहासुनी में शुरू हुआ विवाद मारपीट, पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। शाम को सरदारनगर ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया के बूथ नंबर 10 पर ग्रामीणों ने वोटिंग खत्म होने के बाद भी बॉक्स नहीं ले जाने दे रहे थे। जंगल चौरी निवासी ऋषि सिंह ने देर शाम तहरीर दी। पुलिस को बताया कि चुनाव रंजिश को लेकर गंगा और राकेश ने उन पर डंडे से हमला किया। विरोध जताने पर गोलियां दागकर अपनी लग्जरी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। तहरीर लेकर पुलिस आरोप के जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि मौके से तीन खोखे बरामद किए गए हैं। उधर गंगा और राकेश पक्ष के लोग भी देर रात तक थाने पर जमा रहे। इस बीच लग्जरी गाड़ी पर लगा एक पार्टी का झंडा और नंबर प्लेट किसी ने निकाल दिया।

ग्रामीणों ने फोर्स को दौड़ाया

पिपराइच के इमलिया उर्फ विजहरा मतदान केंद्र पर दो नाबालिगों को वोट डालता देख सीओ बांसगांव राधेश्याम राय ने उन पर डंडा बरसा दिया। जबकि उनका नाम वोटर लिस्ट में था और उनके पास आधार कार्ड भी था। सीओ की लाठी से युवक संजय का सिर फट गया जिससे गांव के लोग उग्र हो गए। लोगों ने लाठी-डंडा लेकर पुलिस प्रशासन को दौड़ा लिया। पुलिस के लोगों ने पास के गांव बड़हरा में जाकर जान बचाई। मामले की सूचना पर अतिरिक्त फोर्स लेकर एसडीएम पंकज वर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गांव में जाकर लोगों को समझाया तब जाकर र्स्थिति सामान्य हो पाई। इस दौरा 10 बजे लेकर 11 बजे तक एक घंटा मतदान बाधित रहा।

मतदान अधिकारी को पीटा

पिपराइच ब्लॉक स्थित बाल-बुजुर्ग गांव के मतदान केंद्र के बूथ नंबर दो पर तैनात मतदान अधिकारी की प्रधान पद प्रत्याशी मुन्ना यादव ने पिटाई कर दी। उसने वोटर लिस्ट के साथ ही बैलेट पेपर का बंडल भी लूट लिया। पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने प्रधान पद के कैंडिडेट्स के दो समर्थकों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे बवाल के दौरान करीब एक घंटे मतदान रुका रहा।

मारपीट के बाद ईट पत्थर चले

खोराबार के सेमरोना मतदान केंद्र पर दो पक्षों में फर्जी मतदान डालने को लेकर जमकर बवाल हुआ। सुबह 11 बजे दोनों पक्षों में फर्जी वोट डालने को लेकर कहासुनी हुई थी। करीब दो घंटे बाद फिर दोनों पक्ष फर्जी वोटिंग को लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और ईट-पत्थर भी चले। इस दौरान आरपीएफ सिपाही कमलेश यादव पुत्र दूधनाथ यादव और अजीत यादव पुत्र अमर नाथ यादव घायल हो गए। आरपीएफ सिपाही कमलेश यादव के चाचा रामनाथ यादव और अजीत यादव के पिता अमर नाथ यादव प्रधान पद के कैंडिडेट हैं। इस दौरान बाइक्स में भी तोड़फोड की गई। बवाल के बाद मौके पर सीओ कैंट किशोर और एसओ झंगहा उपेंद्र यादव को तैनात कर दिया गया। खोराबार ब्लॉक के ही झंगहा और जद्दूपार मतदान केंद्र पर प्रधान पद के प्रत्याशियों में झड़प हुई।

समर्थक का सिर फोड़ा

पिपराइच के चिलबिलवां मतदान केंद्र पर प्रधान पद के दो कैंडिडेट्स के समर्थकों में वोटर्स को लाने को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें प्रवेश पुत्र मिश्री लाल का सिर फट गया। वहीं खोराबार ब्लॉक के सिक्टौर मतदान केंद्र पर एक 40 वर्षीय महिला की वोटर आईडी पर एक कम उम्र की महिला वोट डालने बूथ पर पहुंच गई। इस पर मतदान अभिकर्ताओं ने विरोध जताया तो तुरंत पुलिस एक्टिव हो गई। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर बूथ से दूर किया। वहीं ब्लॉक जंगल बहादुर अली शेखपुरवा में फर्जी मतदान को लेकर बवाल हो गया। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी को थाने भेज दिया।