- वर्ल्ड लांगेस्ट प्लेटफॉर्म से रविवार को मुंबई के लिए दौड़ेगी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन
- गोरखपुर रेलवे स्टेशन से शाम 5.45 बजे रेल मंत्री मुंबई के लिए दिखाएं हरी झंडी
GORAKHPUR: वर्ल्ड लांगेस्ट प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक ट्रेन से सफर करने का इंतजार कर रहे गोरखपुराइट्स की तमन्ना रविवार को पूरी हो जाएगी। गोरखपुर से पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु शाम 5.45 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर तैयार कर लिया गया है। गोरखपुर से चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों काफी उत्सुक और उत्साहित हैं।
शाम 5.45 बजे दिखाएंगे हरी झंडी
रेल बजट के दौरान तत्कालीन रेल मंत्री ने गोरखपुर-मुंबई के लिए ट्रेन घोषणा की थी। इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क कंप्लीट होने के बाद लोग यहां से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे थे। रविवार को यह इंतजार खत्म हो जाएगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के साथ ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा 11080-11079 गोरखपुर-एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं स्पेशल गाड़ी 05087 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के रूप में करेंगे। सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि ट्रेन 11080 का संचालन गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार को 5.00 बजे और ट्रेन 11079 का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को 15.50 बजे किया जाएगा।
सुषासन एक्सप्रेस भी होगी रवाना
सीपीआरओ ने बताया कि इस गाड़ी का नियमित संचालन 28 नवम्बर से और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 नवम्बर को किया जायेगा। इसके अतरिक्त ट्रेन नंबर 11111-11112 ग्वालियर-गोण्डा-ग्वालियर सुशासन साप्ताहिक एक्सप्रेस के बलरामपुर तक के मार्ग विस्तार का शुभारंभ 22 नवम्बर को बलरामपुर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन 05059 बलरामपुर-ग्वालियर सुषासन एक्सप्रेस के रूप में किया जाएगा। ट्रेन संख्या 11112 का संचालन बलरामपुर से प्रत्येक गुरूवार को और ट्रेन 11111 का संचालन ग्वालियर से प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा। इस ट्रेन का नियमित संचालन बलरामपुर से 26 नवम्बर से तथा ग्वालियर से 25 नवम्बर से किया जाएगा।