- एमएमएमयूटी का पहला कनवोकेशन हुआ ऑर्गनाइज
- 20 मिनट लेट शुरू हुआ प्रोग्राम, दूसरे प्रोग्राम से लेट हो गया राज्यपाल का काफिला
GORAKHPUR: आंखों में मेडल पाने की ललक, हॉल के बाहर दरवाजों पर नजरें जमाए राज्यपाल और चीफ गेस्ट का इंतजार करते स्टूडेंट्स, कान्वकेशन गाउन पहनकर दोस्तों संग मस्ती और सेल्फी खींचने में बिजी होनहार, यह नजारा था मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के पहले कान्वकेशन के दौरान यूनिवर्सिटी के मल्टी परपज हॉल का। जहां दो साल की कड़ी मेहनत के बाद होनहारों को डिग्री के साथ ही मेडल्स भी मिलने वाले थे। इस दौरान गवर्नर राम नाईक, चीफ गेस्ट एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो। अनिल डी। सहस्त्रबुद्धे, स्पेशल गेस्ट प्रदेश सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री महफूज किदवई मौजूद रहे। अध्यक्षता वीसी प्रो। ओंकार सिंह ने की। इसमें यूनिवर्सिटी के पहले कान्वकेशन में पहला गोल्ड मेडल हासिल करने का सौभाग्य सुमन कुमार वर्मा को मिला, जिन्हें राज्यपाल ने गेस्ट की मौजूदगी में मेडल और सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया गया।
विद्वत परियात्रा से शुरुआत
प्रोग्राम की शुरुआत विद्वत परियात्रा के साथ हुई। इसके बाद गवर्नर, चीफ गेस्ट, स्पेशल गेस्ट और वीसी ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ मां सरस्वती और मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कॉलेज के स्टूडेंट्स ने 'वंदे मातरम्' और कुलगीत पेश किया। इसके बाद वीसी प्रो। ओंकार सिंह ने गवर्नर से दीक्षांत समारोह शुरू करने की अनुमति मांगी। राज्यपाल की अनुमति के बाद प्रोग्राम की शुरुआत हुई। सबसे पहले वीसी ने यूनिवर्सिटी की ढाई साल की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया। इसके बाद राज्यपाल ने सभी डिग्री पाने वाले स्टूडेंट्स को दीक्षोपदेश दिए और उन्हें शपथ दिलाई।
12 स्टूडेंट्स को मिला गोल्ड
यूनिवर्सिटी के पहले कनवोकेशन में एमटेक की डिफरेंट स्ट्रीम के 11 और एमबीए के एक स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। साथ ही हर स्ट्रीम से सेकेंड और थर्ड आने वाले स्टूडेंट्स को राज्यपाल ने सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट दिया। इस दौरान चांसलर ने अपने पद की निहित शक्तियों से एमटेक की पांच ब्रांचेज के 178 और एमबीए के 58 स्टूडेंट्स को डिग्री अवार्ड की।
किस ब्रांच में कितने स्टूडेंट्स
सिविल इंजीनियरिंग
एनवार्यनमेंटल - 13
स्ट्रक्चरल - 17
सिसमिक डिजाइन एंड अर्थक्वेक - 17
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
सीएस - 18
आईटी - 17
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ड्राइव - 16
कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन - 14
इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
डिजिटल सिस्टम - 18
कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग - 17
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
कंप्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग - 15
एनर्जी एंड टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट - 16
एमबीए - 58
------------------
इन्हें मिले वीसी मेडल
सुमंत कुमार वर्मा - एमटेक एनवायर्नमेंटल इंजी।
आशुतोष पांडेय - स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग
साक्षी सिंह, सिस्मिक डिजाइन एंड अर्थक्वेक इंजीनिय¨रग
सोनम श्रीवास्तव, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
श्वेता सिंह, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
अदिति - पॉवर इलेक्ट्रानिक्स
मयंक गौतम - कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन
पूजा गुप्ता - डिजिटल सिस्टम
श्वेता गुप्ता -कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
चंद्रशेखर - कंप्यूटर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग
सूर्यवेद प्रकाश, एनर्जी टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
विनीत कुमार दुबे - एमबीए
इन्हें मिला सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट
सुमैय्या सलीम व रचना सलूजा - एमबीए
नरेंद्र वर्मा व श्वेता पांडेय - डिजिटल सिस्टम
अमित कुमार व रचना प्रभा - कम्यूनिकेशन इंजीनिय¨रग
देवेंद्र सिंह व प्रशांत पांडेय - कंप्यूटर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग
अंकुश प्रजापति व शालिनी त्रिपाठी - एनर्जी टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
संजीव कुमार व प्रतिभा - एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग
पवन कुमार व शक्ति कुमार, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग
निमिषा द्विवेदी व योगिता - सिस्मिक डिजाइन एंड अर्थक्वेक इंजीनिय¨रग
ध्रुवी शर्मा व ईशा श्रीवास्तव- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
मयंक कुमार मौर्या व तूबा फिरदौस - इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी
चंचल शर्मा व मिताली गुप्ता - पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ड्राइव्स
रचित श्रीवास्तव व दीपक गुप्ता - कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन