- गगहा में डॉक्टर की क्लीनिक पर फायरिंग का मामला
- एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को दूसरे तलाश
GORAKHPUR : रंगदारी को लेकर गगहा एरिया स्थित क्लीनिक पर संडे को फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश जेल में बंद तिहरे हत्याकांड के आरोपी के नाम पर डॉक्टर से रंगदारी मांग रहा था। गगहा में 23 अगस्त की दोपहर गजपुर स्थित क्लीनिक पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई थी। ट्यूज्डे मार्निग पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गए विपिन सिंह उर्फ शेरू ने बताया कि जेल में बंद तिहरे हत्याकांड का आरोपी शनि सिंह से मुलाकात के दौरान रंगदारी मांगने की योजना बनाई गयी थी। उसे पैसे की काफी जरूरत थी। डॉक्टर के क्लीनिक पर दहशत फैलाकर वारदात को अंजाम देने की बात कही।
घटना को अंजाम देने की थी योजना
एसएसपी प्रदीप कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ट्यूज्डे दोपहर 1.30 गगहा एरिया के गजपुर सीयर मोड़ के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान गगहा एरिया के पांडेयपार निवासी विपिन सिंह उर्फ शेरू के रूप में हुई। विविन गगहा के डॉ। प्रभु के मोबाइल पर फोन कर रंगदारी मांगी थी। उसने रंगदारी मांगने के दोरान जेल में बंद दो वर्ष पूर्व गगहा में बाप, बेटे और मां की हत्या के आरोपी का नाम लिया था। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पहले भी मांगी जा चुकी है रंगदारी
गगहा एरिया के गजपुर मार्ग स्थित मुकेश क्लीनिक है। तीन दिन पहले दोपहर एक बाइक पर आये बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी में लग गई। वर्ष 2013 में गगहा के सीएचसी में तैनात डॉ। प्रभु सोनकर से मोबाइल पर पांच लाख की रंगादरी मांगी गई थी। इसमें तिहरे हत्याकांड का आरोपी शनि सिंह शामिल था जो इस समय जिला जेल में बंद है। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस को उसकी तलाश है।