- महावीर छपरा में रेलकर्मी के पिता और पट्टीदार में हुआ विवाद, रेलकर्मी को लगी गोली
- मौके से पुलिस ने नाइन एमएम का खोखा किया बरामद
BELIPAR (5 SEPT) : बेलीपार एरिया के महावीर छपरा में पानी चलाने को लेकर सैटर्डे मार्निग दिनेश यादव और पट्टीदार रामाश्रय यादव में विवाद हो गया। आरोप है कि दिनेश यादव और शैलेंद्र यादव उर्फ शवकेंद्र ने पिस्टल निकाल फायरिंग कर दी। एक गोली रामाश्रय के पुत्र रेलकर्मी चंद्रशेखर यादव के बाए पैर को छेदती हुई बाहर निकल गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक नाइन एमएम की गोली का खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
झगड़े की वजह जानने पहुंचा था रेलकर्मी
बेलीपार एरिया के महावीर छपरा निवासी रामाश्रय यादव सैटर्डे मार्निग पंपिंग सेट से खेत में पानी चला रहे थे। पाइप दिनेश यादव के खेत से होकर गया था। पाइप हटाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला बढ़ गया। इसकी जानकारी शाहपुर के एल्मुनियम फैक्ट्री के पास रहने वाले रामाश्रय के 22 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर यादव उर्फ गोलू को हुई। वह फौरन बाइक से गांव महावीर छपरा जा पहुंचा। चाचा दिनेश के पास झगड़े की वजह पूछने पहुंचे, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गोलू गोरखपुर रेलवे में असिस्टेंट टेक्निशियन के पद पर तैनात है।
कर दी दो राउंड फायरिंग
आरोप है कि दिनेश यादव और चेरिया के रहने वाले शैलेंद्र यादव उर्फ शवकेंद्र ने पिस्टल से दो राउंड फायरिंग कर दी। पहली गोली रेलकर्मी चंद्रशेखर के बगल से होती हुई निकल गई, लेकिन दूसरी गोली बाए पैर के जूते को छेद कर निकल गई। आरोप है कि घटना में लोकेश यादव, गौतम यादव, दिनेश यादव, दुर्गेश, रामायण, अवधेश और शैलेंद्र उर्फ शवकेंद्र लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि शैलेंद्र शातिर अपराधी है। वह कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुका है।
गांव में मची अफरा-तफरी
महावीर छपरा गांव में मामूली बात पर हुए विवाद में फायरिंग की वजह से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। गोली की घटना से परिवार के लोग परेशान हो गए। फैमिली मेंबर्स ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकरी देने के आधे घंटा बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम का एक खोखा बरामद किया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी है।
मौके से एक खोखा बरामद किया गया है। परिवार की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
बृजेश यादव, एसओ, बेलीपार