- दो दिन पहले भी इसी जमीन को लेकर हुआ था विवाद

GORAKHPUR: सीएम अखिलेश यादव ने अभी कुछ दिन पहले ही निर्देश दिया था कि सपा नेता जमीन के विवाद में न फंसे। सीएम को निर्देश दिए अभी दो ही दिन ही हुए कि फ्राइडे को खजनी विधान सभा अध्यक्ष के घर पर जमीन के विवाद को लेकर फायरिंग हो गई। दो दिन से चल रहे मामले में सपा के विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष हरिबंश यादव का कहना है कि जमीन हमारी है। दबंग लोग उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। दो दिन पहले इसी लेकर कुछ लोगों ने खेत पर जाकर हमारे पिता के साथ अभद्रता की थी। फ्राइडे को घर पर चढ़कर महिलाओं को गाली दी और फायरिंग की। वहीं दूसरा पक्ष कल्हौली गांव निवासी रामविजय यादव ने भी सिकरीगंज थाने में हरिबंश यादव के खिलाफ जमीन कब्जा करने की तहरीर दी है।

इनके टेलिफोन पर सूचना मिलने पर मैं मौके पर पहुंचा था। विपक्ष ने मुझे बताया है कि हाईकोर्ट राजस्व परिषद में 21 जुलाई को तारीख है। अभी निर्णय नहीं आया है। ऐसे में वह कैसे कह रहे हैं कि जमीन उनकी है। जमीन अभी विवादित है, इसकी जांच चल रही है।

शैलेंद्र राय, एसओ सिकरीगंज

खेत हमारे पिता और हमारे नाम से है। इस जमीन के लिए न्यायालय, कमिश्नर और एसडीएम के यहां से हमारे पक्ष में निर्णय हो चुका है। कुछ दिन पहले खजनी एसडीएम ने हमारे ही पक्ष में सीओ खजनी को रिपोर्ट भी की। यह लोग दबंग है जो बार-बार इस तरह हमला कर रहे हैं।

हरिबंश यादव, विधान सभा अध्यक्ष खजनी