गोरखपुर (ब्यूरो)।इन घटनाओं से एक बात स्पष्ट है कि बिहार के अवैध असलहे से गोरखपुर में बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। गोरखपुर में ये असलहे ना आएं तो ऐसी घटनाओं पर विराम भी लग सकता है, लेकिन पुलिस अवैध असलहे पर सफेद कपड़ा चढ़ाकर केस स्पंज कर देती है। कहां से असलहे आए? इसकी फैक्ट्री तक पहुंचने का प्रयास भी नहीं करती है। इससे ऑपरेशन तमंचा भी सवालों के घेरे में है।

ऑपरेशन तमंचा 2.0 में तलाशनी थी अवैध असलहों की जड़

साल 2022 में तमंचे की जड़ यानी फैक्ट्री तक पहुंचने के लिए ऑपरेशन तमंचा चलाया गया था। जो पूरे साल चला, लेकिन उसका रिजल्ट अपेक्षित नहीं रहा। एडीजी अखिल कुमार ने साल 2023 में 1 जनवरी से ऑपरेशन तमंचा (2.0) स्टार्ट किया। इस बार जोन में सख्त निर्देश भी जारी किया कि किसी भी घटना में अवैध असलहा मिलने पर उसकी जड़ तलाशेंगे। उसके बाद कई घटनाओं में असलहे भी मिले, लेकिन फैक्ट्री और स्त्रोत का पता नहीं चला।

केस 1

कार्बाइन मिली, कहां से आई नहीं पता

वायरल वीडियो के आधार पर 5 जनवरी को पुलिस ने नेता कुंवर प्रताप सिंह के बेटे प्रधान विजय प्रताप को अरेस्ट किया। वीडियो में दिख रही कार्बाइन भी पुलिस ने विजय प्रताप से बरामद कराई। पूछताछ के आधार पर असलहे की आपूर्ति कराने के आरोप में सपा छात्रसभा से चुनाव लड़े केसी तिवारी को भी पिस्टल के साथ पकड़ा, लेकिन कार्बाइन कहां से आई, ये आज तक नहीं पता चल पाया।

केस 2

उज्जैन से आ रहे थे असलहे

बेलघाट में 10 जनवरी को पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया। दो युवकों से पूछताछ में पता चला कि मध्यप्रदेश के उज्जैन से असलहे आ रहे हैं। व्हाट्सएप पर दुकान चल रही है। असलहे बेलघाट में रहने वाला एक युवक मंगाकर बेचता है। यहीं पर ये जांच खत्म हो गई।

केस 3

जेल भेजकर मामला हो गया ठंडा

कोतवाली पुलिस ने 11 जनवरी को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध पिस्टल, कारतूस और खोखा बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार हर्षित गुप्ता और बलराम भारती को कोर्ट में पेश कर जेल भी भेज दिया, लेकिन उन्हें असलहा कहां से मिला, इसकी जांच जारी है। मामले में भी पुलिस असलहा सप्लाई करने वाले तक नहीं पहुंच सकी है।

बीते वर्ष बरामद हुए असलहे

गोरखपुर 519

देवरिया 244

कुशीनगर 403

महराजगंज 176

बस्ती 368

संतकबीरनगर 309

सिद्धार्थनगर 501

गोंडा 709

बलरामपुर 287

बहराइच 464

श्रावस्ती 152

पिपराइच के हरखापुर में गोली चली है, जिसमें एक युवक की जान चली गई और दो घायल हो गए। इस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश चल रही है। आरोपियों को पकड़कर उनसे अवैध असलहे का स्त्रोत भी पता किया जाएगा।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ