- जनप्रतिनिधि की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस
- शाहपुर एरिया के आजाद नगर मोहल्ले की घटना
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : शाहपुर एरिया के आजाद नगर, बिछिया मोहल्ले में तिलक कार्यक्रम में दो गुटों में मारपीट हो गई। थर्सडे नाइट मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने असलहे निकाल लिए। लोगों ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी। एक जनप्रतिनिधि ने एसएसपी को सूचना दी। इसके बाद एक्टिव हुई शाहपुर मौके पर पहुंची। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे का असलहा लूट लिया। दो लोगों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने असलहा बरामद किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ सेवेन क्रिमिनल लॉ अमेडमेंट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामूली बात पर भिड़े दोनों पक्ष, निकाला असलहा
आजाद नगर मोहल्ले में थर्सडे इवनिंगरणविजय के घर तिलक कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस का कहना है कि देर रात तिलक में शामिल होने ऋषि तिवारी और वरुण भी अपने दोस्तों संग पहुंचे। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद एक दूसरे को देख लेने की बात करके दोनों पक्षों ने असलहे तान लिए। किसी युवक ने हवा में गोली भी चला दी। घटना से कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई।
जनप्रतिनिधि की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस
मामला बिगड़ता देखकर वहां मौजूद एक जनप्रतिनिधि ने एसएसपी को कॉल किया। शाहपुर पुलिस पहुंची तो मनबढ़ युवक भाग निकले। एक पक्ष के दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दूसरे पक्ष का असलहा गायब होने की बात सामने आई। हिरासत में लिए गए दोनों युवकों ने असलहा बरामद करा दिया। मारपीट में एक युवक को गोली लगने की बात सामने आई, लेकिन फ्राइडे दोपहर किसी ने पुलिस को तहरीर नहीं दी। पुलिस ने अपनी तरफ से ऋषि तिवारी, वरुण, मानवेंद्र सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मारपीट, असलहे निकालने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
राधेश्याम राय, एसओ शाहपुर