गोरखपुर (ब्यूरो).हर्ष फायरिंग में कई जगहों पर बड़ी घटनाएं भी हो चुकी हैं। जिसको देखते हुए पुलिस ने हर्ष फायरिंग पर रोक लगाई थी। ऐसा करने वालों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखकर उनके असलहे का लाइसेंस कैंसिल करने का भी नियम बना है। इसके बाद भी गोरखपुर के दो थानों पर 2 दिन में दो शिकायतें हर्ष फायरिंग की आई हैं। जिसकी जांच कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। हालत यह है कि सब कुछ जानने के बाद भी लोग हर्ष फायरिंग से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं पुलिस भी इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।
केस 1
असलहे के साथ नाच रहा था सदस्य
बांसगांव के जिला पंचायत सदस्य का असलहे के साथ डांस करते हुए एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। पूरे दिन ये वीडियो चर्चा का विषय बना रहा। इस मामले में रविवार को ही बांसगांव के डडवा चतुर गांव निवासी सभाजीत राव ने पुलिस को लिखित शिकायत भी की है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है, बांसगांव के लोनाव स्थित दुर्गा मंदिर पर जन्माष्टमी का कर्यक्रम चल रहा था। तमाम युवक डीजे पर डांस कर रहे थे। इस बीच जिला पंचायत सदस्य अरविंद उर्फ बिट्टू राय आए और वे भी डांस करने लगे। इस बीच उन्होंने असलहा निकाल लिया और लहराते हुए डीजे पर डांस करने लगे। आरोप है इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ने अपने असलहे से कई राउंड फायरिंग भी की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
केस 2
जमानत मंजूर होने पर हर्ष फायरिंग
पीपीगंज थाने पर 15 अक्टूबर शनिवार को इंदू तिवारी ने तहरीर दी है। तहरीर में लिखा है कि नयनसर गांव में रहने वाले पीपीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बभन्नर जो कि हत्या के मामले में सात साल से जेल में बंद है। अभी कुछ दिन पहले ओमप्रकाश की जमानत हाईकोर्ट से मंजूर हो गई है। आरोप है कि जमानत मंजूर होने के बाद दो दिन से लगातार उसके समर्थक हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। 12 और 13 अक्टूबर को पूरे दिन हर्ष फायरिंग होती रही। शिकायत के बाद से ही इस पूरे मामले की जांच सीओ कैंपियरगंज कर रहे हैं।
केस 3
हर्ष फायरिंग कर फैलाई दहशत
अगस्त माह में खजनी इलाके के तेतरिया में एक युवक द्वारा हर्ष फायरिंग कर दहशत फैलाई गई थी। जिसका वीडिया खूब वायरल हुआ था। इस मामले पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच कर युवक को उसकी लाइसेंसी पिस्टल के साथ अरेस्ट कर लिया। जिसके बाद युवक पर मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया।
सोशल मीडिया पर एक हर्ष फायरिंग वायरल हो रही है। इस संबध में थाना बांसगांव में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि ये वीडियो पुराना है। हर्ष फायरिंग के मामले पर पुलिस गंभीरता से जांच करती है। ऐसा करने वाले चाहे जो भी हों उनके ऊपर कार्रवाई होती है।
- अरुण कुमार सिंह, एसपी साउथ