- खोराबार एरिया के जंगल अयोध्या प्रसाद की घटना
- प्रधान सहित 20 के खिलाफ का मुकदमा
GORAKHPUR: पंचायत चुनाव में वोट न देने से नाराज प्रधान ने पट्टा खारिज करने की साजिश रच दी। पट्टा खारिज कराने के संबंध में बातचीत करने पर दबंगई दिखाई। आरोप है कि प्रधान, उसके बेटे ने सहयोगियों संग मिलकर पट्टाधारियों को पीटा। मारपीट के दौरान प्रधान के बेटे ने गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। घटना शनिवार की सुबह खोराबार एरिया के जंगल अयोध्या प्रसाद गांव में हुई। प्रधान, उसके बेटे सहित 20 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, मारने-पीटने, जानमाल की धमकी देने, बलवा, अनुसूचित जाति के उत्पीड़न सहित कई धाराओं में केस दर्ज करके पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
पट्टे को लेकर था विवाद
जंगल अयोध्या प्रसाद निवासी रामाश्रय और उनके पट्टीदारों का पंचायत की भूमि पर पट्टा मिला था। सालों से परिवार के लोग भूमि पर काबिज हैं। आरोप है कि गांव के नए प्रधान हरिश्चंद्र सभी लोगों का पट्टा निरस्त कराना चाहते हैं। इसको लेकर गांव में काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हैं।
घर के सामने घेरकर पीटा
शुक्रवार की सुबह करीब सवा 10 बजे रामाश्रय कहीं जा रहा था। प्रधान के घर के सामने पहुंचा तभी गांव के विनोद मिल गए। बातचीत के दौरान उनसे कहासुनी हो गई। आरोप है कि तभी प्रधान हरिश्चंद्र, उनके बेटे सत्यनारायण सहित 20 लोग घर से निकले। उन लोगों ने रामाश्रय और उनके सहयोगियों को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में रामाश्रय सहित सात लोग घायल हो गए। इस दौरान प्रधान के बेटे ने फायरिंग की जिसमें लोग बाल-बाल बच गए। रामाश्रय की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान, उसके बेटे सहित 20 के खिलाफ केस दर्ज किया।