- पीपीगंज कसबे में ईश्वरी हाल के पास हुई घटना
- सिनेमा हाल ऑनर के बेटे ने कोचिंग टीचर पर की फायरिंग
GORAKHPUR: पीपीगंज कसबे में व्हीकल आगे-पीछे करने के विवाद में दबंग ने कोचिंग टीचर पर हमला कर दिया। लाइसेंसी पिस्टल से पांच राउंड गोलियां दागी। घटना सैटर्डे दोपहर ईश्वरी सिनेमा हॉल के पास गली में हुई। टीचर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया। उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस और खोखा बरामद हुआ।
कार-बाइक आगे पीछे करने को लेकर हुआ विवाद
कैंपियरगंज एरिया के मछलीगांव निवासी सतीश नायक मोहद्दीपुर में रहते हैं। पीपीगंज कसबे में उनका सिनेमा हाल है। सिनेमा हाल के बगल में एक कोचिंग सेंटर चलता है। सैटर्डे मार्निग करीब साढ़े क्क् बजे कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर कसबा निवासी सुनील बाइक से निकले। तभी सिनेमा हाल मालिक का बेटा अजीत अपनी कार लेकर आ गया। संकरी गली में कार और बाइक आमने सामने आ गई। व्हीकल आगे-पीछे करने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। तभी कोचिंग के कुछ लड़के भी पहुंच गए।
आव देखा न ताव, पिस्टल से दागी गोलियां
आरोप है कि विवाद होने पर अजीत ने अपनी पिस्टल निकाल ली। पिस्टल निकालकर उसने पहली गोली हवा में दागी। इसके बाद चार गोलियां टीचर की बाइक पर चलाई। बाइक छोड़कर टीचर भाग निकला। अजीत ने बाइक पर गोलियां दागकर अपना गुस्सा शांत किया। फायरिंग से मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फायरिंग की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। टीचर ने थाने जाकर हमले की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी अजीत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके अरेस्ट कर लिया। उसको छुड़ाने के लिए कुछ नेताओं ने पुलिस पर दबाव भी बनाया।
फायरिंग करने वाले युवक को अरेस्ट करके असलहा बरामद कर लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। असलहे का लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई की जाएगी।
राजकुमार सिंह, एसओ पीपीगंज