- द्वारपूजा के पहले डांस को लेकर युवक ने की फायरिंग
- मारपीट में कई बाराती हुए जख्मी, लड़की पक्ष के भी हुए घायल
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बारात के दौरान डांस अक्सर विवाद का सबब बन जाता है। ट्यूज्डे नाइट झंगहा एरिया में एक मैरेज सेरेमनी के दौरान डांस करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट की आ गई। इस बीच एक बारात पक्ष के युवक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया गया, तब जाकर शादी निपटी। अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ओर से तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि पुलिस फायर झोंकने वाले युवक की तलाश में लगी हुई है।
इधर डांस, उधर फायरिंग
बेलीपार एरिया के महावीर छपरा निवासी लालजी जायसवाल के बेटे की बारात टयूज्डे नाइट झंगहा एरिया के राजी जगदीशपुर निवासी रामानंद के घर गई थी। बारात लड़की पक्ष के घर की तरफ बढ़ रही थी, बैंड-बाजा की धुनों के बीच बाराती मस्ती में नाच रहे थे। इस दौरान गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे। बारातियों और गांववालों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि बारातियों में से एक युवक ने पिस्टल निकालकर फायर झोंक दिया। गांववालों का कहना है कि बारातियों की तरफ से आया युवक ताबड़तोड़ फायर किए जा रहा था। शादी-ब्याह के दौरान गोली चलने की आवाज सुनके कई लोग दबे पांव खिसक लिए।
पकड़ ली पिस्टल वर्ना हो जाता हादसा
फायरिंग की आवाज सुनकर लड़की पक्ष के लोग बारात की ओर भागे। विवाद की जानकारी होने और युवक को पिस्टल के साथ देखकर लोगों के होश उड़ गए। घरातियों में से सुधाकर और सूरज ने युवक की पिस्टल पकड़ ली। छीना-झपटी में सुधाकर का हाथ जख्मी हो गया जबकि सूरज गिरने से चोटिल हो गया।
फायरिंग के बाद हुई शादी
द्वारपूजा के दौरान फायरिंग से अफरातफरी मची हुई थी। मारपीट और हवाई फायरिंग से गांववाले भागने लगे। कुछ गांववाले इकट्ठा हुए और बारातियों को दौड़ा लिए जिसमें कई बाराती मामूली रूप से जख्मी हो गए। बाद में लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया जिसके बाद शादी की सभी रस्में निभाई गई।
बारातियों और गांव के बीच हुए विवाद को पुलिस ने मौके पर जाकर शांत कराया। बाराती मौके से फरार हो गए हैं। अभी तक मामले में किसी नें तहरीर नहीं दी है।
संजय यादव, एसओ झगहां