- रामजानकी नगर की घटना
- बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : जान प्यारी है या माल। जान की सलामती चाहते हो तो 2 लाख रुपए का इंतजाम कर लो, नहीं तो जिंदगी से हाथ धो बैठोगे। पढ़ने और सुनने में यह किसी मूवी का डायलॉग लगता है, लेकिन हकीकत में यह विश्वनाथ अग्रहरी के फोन पर आई कॉल के कुछ अंश है। जिसे न मानने का अंजाम फ्राइडे को दिन दहाड़े गोलियों की बरसात के तौर पर सामने आया। 6 जुलाई को मिली धमकी के बाद बात न मानने पर हुई इस घटना में किसी के मारे जाने की तो सूचना नही है, लेकिन दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद न सिर्फ गोरखपुर में रंगदारी का भूत एक बार फिर से जिंदा हो गया है, बल्कि इससे व्यापारी इससे एक बार फिर खौफजदा हो गए हैं।
अंजान नंबर से आई कॉल
चिलुआताल के रामजानकी नगर निवासी विश्वनाथ अग्रहरि की वहीं चौराहे पर ज्वैलरी शॉप है। 6 जुलाई को 3.59 बजे उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन पर विश्वनाथ से अंजान व्यक्ति ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही रकम न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। डरे सहमें विश्नाथ ने इसकी सूचना सौ नंबर पर पुलिस को दी। इसके पास मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और वापस लौट गयी। अभी विश्वनाथ थोड़ा रिलैक्स हुए थे कि 7 जुलाई को करीब 12 बजे उनका फोन घनघनाने लगा। डरे सहमे विश्वनाथ ने दो बार फोन नहीं उठाया। मगर फोन की घंटियां फिर भी बजती रहीं। डरते-डरते उन्होंने तीसरी बार फोन उठाया, तो फिर से वही आवाज और वहीं धमकी दोहराई गई। दोबारा पुलिस को इसकी जानकारी देने पर एसओ ने कांस्टेबल अंजनी राय कोउनकी सुरक्षा में तैनात कर दिया।
दिन में 2.30 पर हुई घटना
6 और 7 जुलाई को लगातार धमकी मिलने के बाद जब विश्वनाथ को पुलिस सुरक्षा मिल गई, तो उनका खौफ कुछ कम हो गया। यह बात रंगदारी मांगने वालों को रास नहीं आई। दिन में लगभग 2.30 बजे जब दुकान पर सभी एंप्लाइज अपने काम में लगे थे, तो इस दौरान पल्सर से तीन युवक वहां पहुंचे और उन्होंने एक के बाद एक फायरिंग शुरू कर दी। गोली की आवाज से आस-पास दहशत का माहौल हो गया। चार राउंड फायरिंग के बाद आए बदमाश मौके से असलहा लहराते हुए भाग निकले। इस दौरान सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी जबतक बाहर आते तब तक पल्सर सवार बदमाश वहां से फरार होने में कामयाब रहे।
हेल्मेट और मुंह पर गमछा बांधे से बदमाश
कारोबारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने आए बदमाश पूरी तरह से कवर होकर आए थे। पल्सर चलाने वाले बदमाश ने हेल्मेट पहन रखी थी, जबकि दो अन्य बदमाश मुंह पर गमछा बांधे हुए थे। इसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी है। अंधाधुन फायरिंग में एक गोली दुकान के शटर पर लगी। पुलिस ने मौके से एक बुलेट का खोखा बरामद किया है।
गोली चलने से इलाके में सनसनी
रामजानकी नगर में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैल गयी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। वहीं घटना को लेकर चर्चा होने लगी। इस दौरान सूचना के बाद सीओ कैंट और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने व्यापारी से पूरे मामले की जानकारी ली। व्यापारी ने मामले की लिखित तहरीर चिलुआताल थाने में दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।