गोरखपुर (ब्यूरो)।टीन शेड से दुकान का निर्माण होगा। इसके अलावा वहां फायर सेफ्टी के सारे उपाय मौजूद रहेंगे। फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट ने पटाखों की दुकान लगाने के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। गाइड लाइन को इग्नोर कर दुकान लगाने वालों के पटाखे जब्त कर लिए जाएंगे।

यहां लगेगी सबसे अधिक दुकान

जिले में सबसे अधिक चंपा देवी में 150, टाउनहाल में 72 और राजकीय पॉलीटेक्निक असुरन में 40 पटाखे की दुकान लगाई जाएंगी। इसके अलावा 10 स्थानों पर 25 से 30 दुकानें ही लगेंगी। तीन स्थान जहां पर सबसे अधिक पटाखे की दुकान होंगी, वहां पर 200 लीटर पानी वाले दो ड्रम, 100 फीट बालू रखे जाएंगे।

जिले में पटाखे की दुकान

स्थाई दुकान - 19 बनाने और बेचने के लिए ऑथराइज हैं

स्थाई दुकान - 11 पूरे साल केवल बेचने के लिए ऑथराइज हैं

कैंसिल हो चुकी दुकानें - 9

यहां लगेगी पटाखे की दुकान -

। कचहरी क्लब टाउनहॉल का मैदान

। डीबी इंटर कॉलेज

। राजकीय पालीटेक्निक, असुरन

। नीना थापा इंटर कॉलेज खोराबार

। राजकीय पूल्ड आवास, बरगदवां

। जनता इंटर कॉलेज, चरगांवा

। लक्ष्मी शंकर खरे पार्क, सुरजकुंड

। दयानंद इंटर कॉलेज

। चंपा देवी पार्क

। डीएवी डिग्री कॉलेज

। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज

। सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज शास्त्री चौक

। प्रिसेंस लॉन, पादरी बाजार

दुकान के लिए गाइडलाइन -

। पटाखों की दुकान ऐसे स्थान पर हो जहां आग लगने का खतरा ना हो

। आग से संवेदनशील स्थानों के पास पटाखों की दुकान न लगाएं

। जिस जगह का लाइसेंस हो वहीं पर दुकान लगाएं

। पटाखों की अस्थाई दुकान बनाते समय ज्वलनशील पदार्थ जैसे - कपड़े, पॉलीथिन आदि।

। पटाखों की दुकान पर हैलोजन का यूज न करें।

। पटाखे की दुकान के पास किसी प्रकार के आग, दीया, मोमबत्ती और माचिस का प्रयोग न हो।

। पटाखों का प्रयोग भंडारण और बिक्री, ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, डीजल और बहुमंजिली भवनों के पास न करें।

। दुकान के पास पानी, बालू सदैव रखें।

। दुकान के पास बम पटाखा फोड़कर चेक ना करें।

। पटाखे को सार्वजनिक वाहन जैसे यात्री बस, टैंपो आदि में ना ले जाएं।

इमरजेंसी में यहां मांगे हेल्प -

हेल्प लाइन नंबर - 101, 112

कंट्रोल रूम - 9454418790

यहां हैं फायर सेफ्टी सेंटर

गोलघर, गोला, बांसगांव, सहजनवां

जिले में 13 स्थानों पर पटाखे की दुकान लगाई जाएगी। तीन दिन तक यह दुकाने वहां चलेंगी। लाइसेंस में दिए स्थान के अलावा दूसरी जगह पर दुकान लगाने पर पटाखे को जब्त कर लिया जाएगा। फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट के जवान सभी जगहों पर गश्त करेंगे।

- शांतनू यादव, फायर स्टेशन ऑफिसर