- होटल के कर्मचारियों ने सड़क किनारे कबाड़ में लगाई थी आग
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: सहजनवां उपकेन्द्र सोमवार को एक होटल के कर्मचारियों की लापरवाही से लगी आग में जलने से बच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और आग फैल नहीं पाई। वरना, उपकेन्द्र में आग पकड़ लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
होटल कर्मचारियों की गलती
उपकेंद्र के पास ही एक होटल है। सोमवार को दोपहर करीब दो बजे होटल के कुछ कर्मचारी कबाड़ निकालकर सड़क किनारे फेंक दिए। इसके बाद उसमें आग लगा दी। इसके बाद कर्मचारी वापस आकर होटल में काम करने लगे। आग वहां पड़े झाड़-झंझाड़ में पकड़ती हुई ग्रिड के पास तक जा पहुंची। झाडि़यों में आग देखकर लोग दौड़े। उपकेन्द्र में अफरातफरी मच गई और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
पास में ही था दस्ता
अग्निशमन दस्ता उस समय पास में ही था। सूचना मिलते ही दस्ता पहुंच गया और आग बुझाने में जुट गया। स्थानीय लोगों के साथ फायर ब्रिगेड के जवानों ने मिलकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। इस दौरान ग्रिड के कुछ केबल आग में जल गए हैं लेकिन बड़ी क्षति होने से बच गई।
साजिश तो नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल कर्मचारियों ने जहां आग जलाई थी, वह ग्रिड से थोड़ी दूर पर है। बीच में खाली जगह है, उसके बाद झाडि़यां और फिर ग्रिड है। आग खुद से बढ़ते हुए वहां तक नहीं पहुंच सकती थी। लोगों ने आशंका जताई कि किसी ने आग को उठाकर झाडि़यों में फेंक दिया था। यह किसी की शरारत थी या साजिश, लोग इसी चर्चा में दिनभर लगे रहे।
कोट
समय रहते आग बुझा ली गई। कुछ केबल जले हैं लेकिन उपकेन्द्र को क्षति नहीं पहुंची है।
एसके गुप्ता, एसडीओ