- देर रात लगी आग से डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर हुआ राख
GORAKHPUR: राजघाट एरिया में अम्बे गहना कॉम्प्लेक्स में स्थित एक शॉप में शार्ट सर्किट से आग लग गई। गार्ड ने इसकी सूचना शॉप ऑनर को दी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
राजघाट स्थित घंटाघर गोपी गली में अम्बे गहना कॉम्प्लेक्स में राजेश देवासी की गोपाल तार बांटनी सेंटर के नाम से शॉप है जिसमें चांदी और सोने के तार बनाने का काम होता है। ट्यूज्डे नाइट क्.फ्0 बजे मार्केट के गार्ड ने राजेश को फोन पर सूचना दी कि दुकान में आग लगी गई। राजेश तत्काल मौके पर पहुंच गए और राजघाट पुलिस, फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। राजेश के अनुसार आग से दुकान में रखा टीवी, इनवर्टर समेत कई सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।