GORAKHPUR: सहजनवां थाना क्षेत्र के पिपरौली ब्लॉक के नगवां गांव के एक घर में रविवार को रात गैस सिलेंडर रिसाव से आग लग गई। ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इस दौरान सभी सामान जलकर राख हो गए। बड़ी क्षति को देखने के बाद घर की महिलाएं रोने लगीं।
कमरे में भर गया था गैस
नगवा गांव निवासी रामनेवास पुत्र स्व। निरहू ने बताया कि रविवार को ही घर में गैस सिलेंडर आया था। रात में परिवार की महिलाएं नए सिलेंडर को चूल्हे से जोड़ रही थीं। काफी प्रयास के बाद भी जब वे सफल नहीं हुई तो रात में रामनेवास को बताया। रात करीब 9 बजे रामनेवास ने सिलेंडर को चूल्हे से कनेक्ट कर दिया। लेकिन इस दौरान काफी गैस कमरे में भर गया था और रेगुलेटर से अब भी रिसाव हो रहा था। जैसे ही टेस्ट करने के लिए रामनेवास ने माचिस की तिल्ली जलाई, आग पकड़ लिया। थोड़ी ही देर में घर में धू-धूकर आग जलने लगी। परिवार के सारे लोग चीखते-चिल्लाते हुए घर से बाहर भागे। शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। नुकसान देखकर परिवार की महिलाओ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।