- सहजनवां एरिया के शाहपुर, गोला क्षेत्र के डाड़ी, बड़हलगंज के बरडीहा और उरुवा के धुरियापार में लगी आग
- दर्जनभर से अधिक किसानों की फसल नष्ट
SAHJANWA/GOLA BAZAR: बिजली विभाग की लापरवाही से लगातार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं में अब तक कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी है। मंगलवार को भी शॉर्ट सर्किट से अगलगी की चार घटनाएं हुई। सहजनवां क्षेत्र के शाहपुर में जहां 15 बीघे की फसल जल गई वहीं गोला थाना क्षेत्र के डाड़ी गांव में एक बीघा की फसल राख हो गई। बड़हलगंज के बरडीहा मे भूसा के मशीन में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे 4 बीघे में लगी फसल जल गई। उरुवा के धुरियापार में भी ढाई बीघे में लगी फसल जल गई।
तार पर बैठ गई चिडि़या
सहजनवां एरिया के शाहपुर गांव के पश्चिम भुलैना बाबा मंदिर के पास से 33 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। मंगलवार को तार पर एक चिडि़या बैठ गई। इससे तार से चिंगारी निकली जो खेत में गिरी। गेहूं की पकी फसल धू-धूकर जलने लगी। गांव के आधा दर्जन किसानों के 15 बीघे में लगी फसल कुछ देर में ही राख हो गई।
सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड
दोपहर में करीब 2 बजे आग लगी। ग्रामीणों ने तभी फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। क्षेत्र के सैहुड़ा पुडा शाहपुर भरोहिया आदि के लोगें ने पंपिंग सेट चलाकर और अरहर के पौधों से आग को पीट-पीटकर किसी तरह आग पर काबू पाया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझ सकी।
बटाई पर लिया था खेत
गोला क्षेत्र के डाड़ी गांव में भी बिजली का तार गिर गया। विद्युत प्रवाहित तार के गिरने से फसल में आग लग गई। एक बीघा की फसल जलकर राख हो गई। चंवरिया निवासी अजय नायक और आशुतोष नायक ने यह खेत बंटाई पर लेकर गेहूं की बुआई की थी।
भूसा मशीन में शॉर्ट सर्किट
बड़हलगंज के बरडीहा में कम्पायन से खेत की कटाई के बाद उसमें भूसा बनाने वाली मशीन चल रही थी। मशीन में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। आग ने आसपास के खेतों को भी चपेट में ले लिया और चार बीघे में लगी फसल जल गई। जवाहिर, रघुबर, जगन्नाथ, रामअवतार, बद्रीचंद, सोपन प्रसाद, बेचन, जगरोपन आदि किसानों की फसल जली है।
उधर, गोला थाना क्षेत्र के चन्दौली गांव में दीपनारायण पांडेय के गेहूं की खेत में तारों के रगड़ से चिंगारी गिरी और आग लग गई। एक मंडा खेत में लगी फसल जल गई।
वहीं उरुवा क्षेत्र के धुरियापार निवासी किसान डॉ। सईद के ढाई बीघा खेत में भी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे फसल जल गई। पीडि़त ने राजस्व विभाग को सूचना दी है।
इन किसानों की फसल राख
किसान खेत
रामप्रकाश प्रजापति 3 बीघा
दयाराम 1 बीघा
इजहार 2 बीघा
संतबलि 3 बीघा
रामाधार गुप्ता 2 बीघा
सोहरत 2 बीघा
रामहित 1.5 बीघा
(सभी सहजनवां एरिया के शाहपुर गांव निवासी)
- फायर ब्रिगेड को किसी भी घटना में समय से पहुंचने का निर्देश है। यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से नहीं पहुंची तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। जिन किसानों की फसल जली है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।
- दिनेश मिश्रा, उपजिलाधिकारी