- उर्दू बाजार स्थित हरी प्रसाद गोपी कृष्ण सराफ की शॉप में लगी आग
- सूचना के एक घंटे बाद पहुंची दमकल, एक करोड़ के नुकसान का अंदाजा
GORAKHPUR: राजघाट एरिया के उर्दू बाजार स्थित हरी प्रसाद गोपी कृष्ण सराफ की शॉप में वेंस्डे मॉर्निग चौथी मंजिल में आग लग गई। इसकी सूचना तत्काल कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह आग बुझाया। हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। जिसकी वजह से एक बड़ हादसा टल गया। बताया जा रहा कि चाय बनाते समय एलपीजी में रिसाव से आग लगी थी। आग से एक करोड़ के नुकसान की बात कही जा रही है।
अचानक लगी आग
वेंस्डे मार्निग हरी प्रसाद गोपी कृष्ण सराफा के शॉप के बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर वर्क चल रहा था। एंप्लाइ अपने काम में लगे थे। लगभग क्क्.फ्0 बजे गैस पर चाय बनाते समय अचानक शॉप में आग लग गई। आग से शॉप में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने मालिक अतुल सराफ को तत्काल सूचना दी। अतुल ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसी बीच कर्मचारी और आस पास के शॉपकीपर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।
एक घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी
अग्नि सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। इस मौके पर विभाग कितना संजिदा है
इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग की सूचना पर दमकल की गाड़ी एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। हालांकि कर्मचारियों और आसपास के दुकानदारों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि शॉप तक जाने वाला रास्ता काफी संकरा है और आग बुझाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शॉप के हाइड्रेंट से मिली मदद
दमकलकर्मियों को सर्राफा के शॉप में लगे हाइड्रेंट से आग बुझाने में काफी आसानी हुई। एंप्लाइस और व्यापारियों को भी काफी सहयोग मिला।
आग से कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में एग्जेक्ट फिगर मैनेजर ही बता सकेंगे। अनुमान है कि एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ होगा। आग पर काबू पा लिया गया है।
अतुल सराफ, ओनर, एचपीजीके
सराफा की शॉप में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शॉप मालिक से बातचीत की गई लेकिन कितनी क्षति हुई है इसका ब्योरा नहीं मिला है। आग कैसे और क्यों लगी इसकी जांच कराई जाएगी।
सूर्यनाथ प्रसाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी