- उरुवा के माल्हनपार स्थित दुकान में लगी आग

- पब्लिक और दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू

GORAKHPUR : उरुवा में एक दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने में दमकल विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी। आग की तेज लपटों ने आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया है। शॉप ओनर को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

खाक हो गई दुकान

उरुवा एरिया के परसा तिवारी निवासी जगत नारायण त्रिपाठी की माल्हनपार मार्ग पर किराने की शॉप है। शाम को शॉप में ताला बंद कर घर चले गए। रात करीब 11 बजे शार्ट सर्किट से शॉप में आग लग गयी। धुआं निकलता देखकर शॉप के पास रहने वाले व्यक्ति ने शॉप ओनर व अन्य को सूचना दी। जगत नारायण परिजनों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटों ने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। दमकल को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। दो घंटों तक लगातार मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। शॉप ओनर की मानें तो उसे शॉप में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया है। शार्ट सर्किट के बारे में उनका कहना था कि दुकान बंद करने से पहले स्विच ऑफ कर दिया जाता था, पता नहीं कैसे आग लग गई।