- पांच करोड़ की रंगदारी का मामला

- प्रॉपर्टी से जुड़ा विवाद मान रही पुलिस

GORAKHPUR:

प्रदेश पुलिस के एक एडीजी के नजदीकी रिश्तेदार, आजमगढ़ कोषागार में तैनात अपर निदेशक से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की कार्रवाई शून्य रही। शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा कर लिया है। हालांकि पीडि़त परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई। रंगदारी के प्रकरण को पुलिस, प्रॉपर्टी के विवाद से जोड़कर देख रही है। उधर प्रदेश पुलिस के एक एडीजी के करीबी रामानंद का परिवार पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।

चिट्ठी फेंककर मांगी थी रंगदारी

देवरिया जिले के रामपुर-कारखाना एरिया के महुआडीह निवासी रामानंद पासवान का परिवार कैंट एरिया के सूबा बाजार, प्रेम नगर कॉलोनी में रहता है। आजमगढ़ जिले में कोषागार विभाग के अपर निदेशक रामानंद से एक कुख्यात बदमाश के नाम पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी जा रही है। रंगदारी के लिए तीन मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने रामानंद के देवरिया आवास पर फायरिंग की थी। इसके एक हफ्ते बाद बदमाशों ने चिट्ठी फेंककर रुपए न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। तबसे बदमाश उनके परिवार के सदस्यों को लगातार ट्रेस कर रहे हैं।

एडीजी के नजदीकी रिश्तेदार हैं रामानंद

रंगदारी की धमकी के डर से अपर निदेशक के परिवार के लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं। शुक्रवार को मामला प्रकाश में आने के बाद उनके परिवार की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया। प्रदेश पुलिस के एक एडीजी के नजदीकी रिश्तेदार रामानंद ने मामले की शिकायत डीजीपी से कर दी है। लेकिन पुलिस पूरे प्रकरण को प्रापर्टी के विवाद से जोड़कर देख रही है। क्राइम ब्रांच में तैनात एक कांस्टेबल सहित कुछ अन्य पुलिस कर्मचारी रामानंद से जुड़कर प्रापर्टी का काम करते थे। देवरिया में एक प्लाट को लेकर विवाद बढ़ने पर रामानंद की मुश्किलें बढ़ गई। उसी विवाद को लेकर तीन अप्रैल को बदमाशों ने रामानंद के गांव वाले मकान पर चढ़कर गोली दागी थी।