-तहसील दिवस पर खजनी पहुंचे डीएम, दिया आदेश
-अन्य तहसील में भी सुनी गई शिकायत
GORAKHPUR: सरकारी जमीन पर अगर किसी का कब्जा है, तो उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। साथ ही उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कराएं। यह बात जिलाधिकारी रंजन कुमार ने तहसील दिवस पर खजनी में कही। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को न समझते हुए गलत रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर जायजा लें और रिपोर्ट लगने के बाद पीडि़त से फोन पर हकीकत जरूर जानने की कोशिश करें। तहसील दिवस पर आए ब्8 मामलों में ब् मामलों का तुरंत निस्तारण भी किया गया। वहीं अन्य तहसील में भी पब्लिक की समस्याएं सुनी गई।
गड़बड़ी मिले तो दर्ज करा दें एफआईआर
तहसील दिवस पर खजनी पहुंचे जिलाधिकारी ने पब्लिक की समस्या को गंभीरता से सुना। तहसील दिवस के मामलों के निस्तारण में अपेक्षित न होने से खंड विकास अधिकारी खजनी के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया। साथ ही एक मामले में कानूनगो राधेश्याम से जवाब तलब किया है। सबसे अधिक शिकायत आपूर्ति विभाग की आई। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन राशन की दुकानों से अधिक कंपलेन मिल रही हो, उस कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करें। जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि कीमत से अधिक रेट पर खाद बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी कर एफआईआर दर्ज कराएं। डांगीपार में खड़ंजा/नाली निर्माण मानक के अनुरूप न होने की शिकायत मिलने पर डीएम ने संबंधित के खिलाफ जांच का आदेश दिया। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। कार्य की फोटोग्राफी भी करा लें। इस मौके पर एसएसपी दिलीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत, एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद, सीएमओ डॉ। पीके मिश्रा समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।