गोरखपुर (ब्यूरो)।शुक्रवार देर रात पुलिस ने यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर डॉ। सत्यपाल सिंह की तहरीर पर आठ छात्रों समेत 22 लोगों पर सेवन सीएलए, मारपीट, हमला करने, तोडफ़ोड़ करने के आरोप में केस दर्ज किया। इसमें यूनिवर्सिटी के दो छात्र समेत 8 लोगों को अरेस्ट भी कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेशकर सभी को जेल भेज दिया।
एवीबीपी संगठन के कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी यूनिवर्सिटी प्रशासन और वीसी से हो रही बातचीत में बेनतीजा निकल रही थी। शुक्रवार को संगठन के कार्यकर्ता एडी बिल्डिंग आ गए। इस दौरान वह वीसी से मिलने की मांग पर अड़े थे। दोपहर करीब 3:30 बजे वीसी वहां से निकले, लेकिन उन्होंने छात्रों से मुलाकात नहीं की। इस दौरान एबीवीपी उनकी ओर बढ़े तो पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की। वीसी के न मिलने पर स्टूडेंट्स ने जमकर बवाल काटा। मांगे पूरी ना होने पर मारने-पिटने पर भी उतारू हो गए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मारपीट के कुछ देर बाद ही इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो में जो दिखा वो शर्मसार कर देने वाला दृश्य था। एक वीडियो में डीएसडब्ल्यू और कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रो। अजय सिंह पर कार्यकर्ता लात-घूंसे बरसाते हुए नजर आए, वहीं दूसरे वीडियो में वीसी की गर्दन और कमर छात्रों ने कसकर पकड़े हुए दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। यूनिवर्सिटी में इतनी अराजकता के बाद भी छात्र थाने पहुंचकर वहां हंगामा भी किया। देर शाम तक एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने थाना घेर रखा था। वहीं एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई भी देर रात तक थाने पर जमे रहे। देर रात प्रॉक्टर ने तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
छात्रों और पुलिस में मारपीट
यूनिवर्सिटी गेट और वीसी दफ्तर में काफी देर तक बवाल चलता रहा। वीसी दफ्तर से किसी तरह वीसी को पुलिस ने बाहर निकाला गया। इस बीच छात्रों के साथ हुई धक्का-मुक्की से वीसी के कपड़े भी अस्त-व्यस्त हो गए थे। वहीं पुलिस टीम से भी छात्रों ने दो-दो हाथ किए। वीडियो में दिख रहा है कि यूनिवर्सिटी चौकी इंचार्ज अमित चौधरी और छात्रों के बीच हाथपाई हो रही है। इसी बीच छात्रों ने उनका कालर पकड़ कर बिल्ला तक नोच डाला। जिसपर चौकी इंचार्ज ने भी छात्रों को थप्पड़ जड़ा। इस बीच महिला पुलिस कर्मी मूकदर्शक नजर आईं।
इन छात्रों पर दर्ज हुआ एफआईआर
1- संजीव त्रिपाठी - छात्र
2- अर्पित कसौधन - छात्र
3- पीयूष मिश्रा - छात्र
4- दीपक कुमार - छात्र
5- शक्ति प्रताप सिंह -छात्र
6- पिं्रंस तिवारी - छात्र
7- चंद्रपाल सिंह यादव - छात्र
8- सूरज मौर्य चंचल - छात्र
ये थे बाहरी व ठेकेदार
1 - आलोक गुप्ता - बाहरी
2 - ऋषभ सिंह - बाहरी
3 - अंकित मिश्रा - बाहरी
4 - शिवम पांंडेय - बाहरी
5 - शुभम राव - बाहरी
6- श्रवण कुमार मिश्रा - बाहरी
7- मंयक राय - बाहरी
8- प्रभात राय - बाहरी
9 - अभिनव सिंह - बाहरी
10- ओंकार मिश्र - बाहरी
11 - अनुराग मिश्रा - बाहरी
12 - दीपक पांडेय - बाहरी
13- सौरभ गौड़ - बाहरी
14 - पीयूष सिंह - ठेकेदार
ये हुए हैं अरेस्ट
पुलिस ने शनिवार को आरोपी छात्र देवरिया के मईल निवासी शक्ति प्रताप सिंह, कुशीनगर के पटहेरवा निवासी प्रिंस तिवारी के साथ बाहरी शुभम गोविंद राव निवासी बरवां बाजार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, शिवम पांडेय निवासी ग्राम भुडवार थाना बनकटा देवरिया, आलोक गुप्ता निवासी आर्यनगर दिलेजाकपुर थाना कोतवाली, ऋषभ सिंह निवासी बरडीहा परशुराम थाना लार जनपद देवरिया, मयंक राय निवासी पार्वती नगर झारखंडी मंदिर थाना कैंट और श्रवण कुमार मिश्र निवासी ग्राम बिसरापार पोस्ट देवरिया गंगा थाना खलीलाबाद कोतवाली को अरेस्ट किया है।
यूनिवर्सिटी परिसर में तैनात रही भारी फोर्स
यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के बाद उधर शनिवार सुबह एहतियात के तौर पर यूनिवर्सिटी गेट व वीसी आवास पर भारी फोर्स लगा दी गई। मुख्य गेट से लेकर प्रशासनिक भवन, सड़क तक पुलिस ड्यूटी पर मुस्तैद रही। मुख्य गेट पर यूनिवर्सिटी में आने वाले छात्र-छात्राओं के आईकार्ड जांच कर प्रवेश दिया गया। एसी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था की पल-पल रिपोर्ट ली।
पुलिस वादी नहीं बनी है। यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर की तहरीर पर केस दर्ज कर यूनिवर्सिटी के दो छात्र समेत आठ लोगों को अरेस्ट किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
- डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी