- जिला, पुलिस और हॉस्टल प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में कुल 59 कमरे हुए खाली
- कमरे खाली कराकर हॉस्टल प्रशासन ने जड़ा हास्टल का ताला, जब्त किए सामान
GORAKHPUR:
डीडीयूजीयू के संतकबीर हॉस्टल को आखिरकार बुधवार को खाली करा लिया गया। पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई बुधवार को दोपहर हुई। इस दौरान कुल 59 कमरे खाली कराकर इनमें हॉस्टल प्रशासन का ताला जड़ दिया गया। इन कमरों में 9 कमरे ऐसे हैं जिन पर अवैध कब्जे के खिलाफ पिछले दिनों हास्टल प्रशासन ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं कमरा नंबर 92 और 93 में अवैध रूप से रह रहे युवकों ने कुछ दिनों पहले खुद ही छोड़ दिया था।
फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारी
बुधवार को दोपहर करीब दो बजे एसपी सिटी हेमराज मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, सीओ कैंट अभय मिश्रा, कबीर छात्रावास के अधीक्षक डॉ। आशुतोष दीक्षित, प्रो। संजय बैजल 100 से अधिक पुलिस कर्मियों के साथ हॉस्टल पहुंचे। एक-एक कर सभी कमरों के ताले तोड़े गए और उनमें रखे सामान को जब्त किया गया। मुक्त कराए गए कमरों में से कपड़े, बिस्तर और किताबें आदि सामान ही बरामद हुए हैं। करीब 2 घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान हॉस्टल परिसर में खासी हलचल रही। इससे पूर्व पुलिस कार्यवाही सूचना मिलते ही कई अवैध निवासी मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह की हास्टल से भाग गए थे। ऐसे में कार्यवाही के दौरान किसी प्रकार का विरोध न होने से समस्या नहीं हुई।
अब यह है स्थिति
हास्टल खाली कराए जाने के बाद अब 67 कमरों में छात्र निवासरत हैं। ये 67 छात्र नवीनीकरण के लिए अर्ह है। इसके अलावा 59 कमरों में छात्रावास प्रशासन का ताला लगा दिया गया है।
22 तक जमा होंगे आवेदन
हास्टल खाली कराए जाने के बाद अब नये आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 22 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। कुलसचिव ने बताया कि सभी हास्अलों में नवीनीकरण एवं नए आवंटन के लिए 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। यह डेट बढ़ाई नहीं जाएगी।
वर्जन
हास्टल खाली कराए जाने के बाद अब आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। यह बात ध्यान रखी जाए कि अब से एक भी कमरे के ताले अगर बगैर अनुमति खोले गए तो अराजक तत्वों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
डॉ। आशुतोष दीक्षित, हॉस्टल सुप्रिटेंडेट, संतकबीर हॉस्टल