(सैयद सायम रऊफ)। अब जीडीए की किसी भी लोकेशन पर शूटिंग करने के लिए फिल्म मेकर्स को कोई भी फीस नहीं चुकानी होगी। इसका मसौदा तैयार कर दिया गया है। चंद दिनों में इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा।
लेनी होगी परमिशन
जीडीए के पास रामगढ़ताल के अलावा ढेरों ऐसी लोकेशन हैं, जो बड़े पर्दे पर फिल्मों की रौनक में चार चांद लगाने के लिए काफी अच्छी हैं। इन सब लोकेशन पर शूट कैसे करें, इस डर से फिल्म मेकर्स आगे नहीं आते और आसपास गांव में शूटिंग कर वापस लौट जाते हैं। मगर ऐसे लोगों को बेहतर लोकेशन देने के लिए जीडीए ने उन्हें फ्री ऑफ कॉस्ट शूटिंग की परमिशन देने का फैसला किया है। इसके लिए सिर्फ उन्हें जीडीए से संबंधित स्पॉट्स की रिटेन परमिशन लेनी होगी, जिसके बाद वह फ्री ऑफ कॉस्ट शूटिंग कर सकेंगे।
रामगढ़ताल के साथ ढेरों ऑप्शन
जीडीए की लोकेशन की बात करें तो सिर्फ रामगढ़ताल के इर्द-गिर्द ही ऐसे ढेरों स्पॉट्स हैं, जहां शूटिंग की जा सकती है। इसमें रामगढ़ताल की जेट्टी तो है ही, वहीं पास में मौजूद महंत दिग्विजयनाथ पार्क, चंपा देवी पार्क, व्ही पार्क के अलावा जीडीए के अंडर आने वाले सभी पार्क और लोकेशंस शामिल हैं। इतना ही नहीं सिटी में और भी कई ऑप्शन हैं, जहां फिल्म मेकर्स की खोज जाकर पूरी हो सकती है।
डिस्काउंट भी दिलवाएगा जीडीए
एक तरफ जहां जीडीए ने फिल्म मेकर्स को अट्रैक्ट करने के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट लोकेशन देने की तैयारी की है। वहीं, दूसरी ओर अब इसी हफ्ते जीडीए सिटी के रिनाउंड होटल मैनेजमेंट के साथ मीटिंग भी करने जा रहा है, जिसके जरिए वह यह अपील भी करेंगे कि अगर गोरखपुर में कोई फिल्म की शूटिंग होती है तो इसके कास्ट एंड क्रू को रहने के होटल रेंट में 10 परसेंट का डिस्काउंट भी दिया जाए।
जू के लगेंगे 25 हजार
गोरखपुर में जीडीए की लोकेशन पर शूटिंग के अलावा जू में भी शूटिंग का ऑप्शन रहेगा। इसके लिए सेम डे परमिशन मिल जाती है। बस इसके लिए संबंधित को 25 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से पेमेंट करना होगा। पेमेंट के बाद पार्टी को वीडियो कैमरा और बैटरी ऑपरेटेड इंस्ट्रूमेंट्स ले जाने की परमिशन मिल जाएगी। जू में किसी तरह का म्यूजिक बजाने की परमिशन नहीं है। खास बात यह है कि सिर्फ पब्लिक विजिटिंग एरिया में शूटिंग करने का एक्सेस है। बाड़े में जाकर किसी भी जानवर के साथ शूटिंग नहीं की जा सकती है। इसके अलावा चिडिय़ाघर के खुलने से बंद होने तक ही शूटिंग कर सकते हैं। रात होने की कंडीशन में जनरेटर चलाने की भी परमिशन नहीं है।
दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म पर रेट तय
जू और जीडीए की लोकेशंस के साथ ही दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म पर भी शूटिंग की परमिशन मिल सकती है। इसके लिए भी रेलवे के पास आवेदन करना होगा। यहां भी शूटिंग के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए हैं, जिसमें फिल्म मेकर्स अपनी जरूरत के मुताबिक रेंट पे करके शूटिंग कर सकता है। सिर्फ प्लेटफॉर्म पर शूटिंग करने से लेकर ट्रेन की बुकिंग तक फिल्म मेकर्स को परमिशन मिल जाएगी।
रेलवे में रेट -
क्या है जरूरी -
- फिल्म की स्क्रिप्ट (जो रेल कैंपस में शूट होनी है), सिक्योरिटी डिपॉजिट, व्यापक बीमा, लाइसेंस फीस, रोलिंग स्टॉक चार्ज, क्षतिपूर्ति बॉन्ड एग्रीमेंट।
किसका कितना चार्ज -
लाइसेंस फीस -
ए-1, ए के लिए - 1 लाख
बी-1, बी के लिए - 50 हजार
अन्य शहर - 25 हजार
रोलिंग स्टॉक चार्ज -
स्पेशल ट्रेन - 4 लाख 74 हजार 345 (इंजन, चार नॉन एसी कोच व एक एसएलआर)
एसी कोच के लिए 5 परसेंट जीएसटी एक्स्ट्रा
रोलिंग स्टॉक फीस - 30 हजार
एक कोच का चार्ज - 30 हजार
सिक्योरिटी फीस - 50 हजार प्रति कोच (मिनिमम ढाई लाख)
गोरखपुर में फिल्मों की शूटिंग के लिए जीडीए ने लोकेशन चार्ज न लेने का फैसला किया है। कोई भी फिल्म मेकर्स अगर शूटिंग करना चाहता है तो वह जीडीए ऑफिस में अप्लीकेशन देकर जीडीए की तमाम लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग कर सकता है। उन्हें इसके लिए परमिशन लेनी होगी।
- प्रेमरंजन सिंह, जीडीए वीसी
मूवी शूटिंग के लिए स्टेशन और ट्रेन दोनों ही ईजली एक्सेसेबल हैं। जो परमिशन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके डॉक्युमेंट्स कंपलीट होने पर उन्हें एक दिन में परमिशन दे दी जा रही है। सितंबर 2019 से अब तक कई मूवीज एनई रेलवे के प्लेटफॉर्म और स्टेशन और ट्रैक पर शूट की गई है।
- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर
जू में वीडियो कैमरे के जरिए मूवी शूटिंग की परमिशन दी जाती है। पब्लिक एक्सेस एरिया में निर्धारित शुल्क जमाकर शूटिंग की जा सकती है। पेमेंट करने के बाद फॉर्मेल्टी कर सेम डे परमिशन दे दी जाती है। इसके लिए डायरेक्टर के नाम अप्लीकेशन देनी होगी।
- डॉ। योगेश सिंह, पशु चिकित्साधिकारी, गोरखपुर जू