- सिटी और ग्रामीण एरिया के लोगों में बांटी गई 21329 गोलियां

GORAKHPUR : फाइलेरिया दिवस के अवसर पर मंडे मार्निग को स्वास्थ्य विभाग ने फाइलेरिया के नियंत्रण और उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलया। इस मौके पर डीएम रंजन कुमार और सीडीओ कुमार प्रशांत ने फाइलेरिया की गोलियां खाकर अभियान की शुरूआत की। जिला अस्पताल के डीएमओ डॉ। एके पाण्डेय ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए ब्ख्00 टीमें बनाई गई है जो डोर-टू-डोर जाकर साढे उन्नीस लाख लोगों को फाइलेरियां की गोलियां बांटी गई। साथ ही सिटी में जिला अस्पताल, महिला अस्पताल विकास भवन, दीवानी कचहरी, कलेक्ट्रेट के बूथों पर क्8ख्9 लोगों को डीइसी के साथ एल्बेन्डाजोल की टेबलेट दी गई। अभी यह अभियान क्0 और क्क् तारीख को भी चलाया जाएगा। जिले में कुल फ्भ् लाख 70 हजार लोगों को दवा देने का लक्ष्य रखा गया है।