- पंचायत दिवस पर गांवों में आयोजित की गई खुली बैठकें

BHATHAT/URUVA BAZAR: पंचायत राज दिवस के अवसर पर रविवार को जिले के गांवों में ग्रामसभाओं की खुली बैठकें आयोजित की गई। इस दौरान भटहट क्षेत्र के अमवा में हुई बैठक में विभिन्न योजनाओं को लेकर गांव वालों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की तो प्रधान पक्ष के लोग भिड़ गए। जमकर हंगामा हुआ और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। हालांकि गांव के ही लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया।

निजी जगहों पर लगे सोलर

भटहट के अमवा में खुली बैठक में ग्रामीणों ने गांव में 12 सोलर लाइटों का मुद्दा उठाया। ग्रामीणों का आरोप रहा कि सभी सोलर निजी जगहों पर लगा दिए गए हैं। इस पर प्रधान पक्ष के लोग हंगामा करने लगे। दोनों तरफ के लोग खड़े हो गए और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। गांव के ही संभ्रांत लोग खड़े हुए और दोनों पक्षों को शांत कराया। ग्रामीणों ने मांग की कि निजी जगहों पर लगाए गए सोलर को वहां से हटाकर सार्वजनिक जगहों पर लगाया जाए। बैठक में सेक्रेट्री नवनीत मिश्र, प्रधान के पति इश्तेखार, इजहार अली, राकेश सिंह, इमामुन, इरफान, शंकर, साधू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

उधर, उरुवा ब्लॉक के दुघरा, सुल्तानी और राईपुर गांवों में रविवार को पंचायती राज दिवस मनाया गया। दुघरा गांव में एडीओ पंचायत उरुवा विनोद कुमार ने खुली बैठक में शासन की ओर से संचालित शौचालय, पेंशन, आवास आदि योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इस मौके पर राजेश, कल्पराज, अरविन्द, रमाशंकर, सुनील, सुमन, पूजा, भगेलू, रामरती, सुरसती आशा देवी, पूनम आदि उपस्थित रहे।