- डीडीयूजीयू हॉस्टल के बाहर स्टूडेंट्स के दो गुटों में हुआ संघर्ष

- मारपीट, फायरिंग से फैली सनसनी, पुलिस कर रही जांच

GORAKHPUR:

डीडीयू यूनिवर्सिटी हॉस्टल में अवैध ढंग से निवास करने को लेकर छात्रों के दो गुट भिड़ गए। हॉस्टल के बाहर चाय की दुकान पर हुई मारपीट में मनबढ़ों ने हवाई फायरिंग की। मारपीट से मची अफरा-तफरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों के करीब 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों गुटों के छात्रों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट, हमला करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। कैंट पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

चाय की दुकान पर सिर फुटव्वल

यूनिवर्सिटी के संतकबीर हॉस्टल में अवैध ढंग से छात्रों के रहने शिकायत कुलपति से हुई थी। हॉस्टल के कमरा नंबर 56 में रहने वाले अरविंद, अमन यादव और उसके सहयोगियों ने कुलपति को पत्र दिया। बताया कि कमरा नंबर 58, 93, 94, 87, 61 का आवंटन नहीं हुआ है। इसमें अवैध ढंग से बांसगांव के सत्य प्रकाश सिंह, तमकुही राज निवासी रणविजय सिंह, देवरिया के पैना निवासी सत्य पाल सिंह और प्रवीण सिंह उर्फ जुगनू सिंह दर्जनों साथियों के रहते है। अमन ने कुलपति से छात्रों के लिए कमरे अलाट करने की मांग की। शिकायत होने के बाद से लेकर दोनों गुटों में विवाद बढ़ गया। शनिवार की रात हॉस्टल में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। रविवार की सुबह 10 बजे पांडेय पेट्रोल के पास चाय की दुकान पर दोनों गुटों के छात्र चाय पीने पहुंचे। हॉस्टल के विवाद में कहासुनी होने पर मामला बिगड़ गया।

पिस्टल की बट से मारा, हवाई फायरिंग

एक दूसरे पर आरोप लगाकर छात्र आपस में भिड़ गए। चाय की दुकान रखी कुर्सी, मेज, लकड़ी उठाकर एक दूसरे को पीटने लगे। मारपीट होने से भगदड़ मच गई। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने हवा में गोलियां दागी जिससे सनसनी फैल गई। बलवा की सूचना पाकर कैंट पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान कई लोगों के सिर फूट गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एमए अर्थशास्त्र के फाइनल ईयर स्टूडेंट अरविंद कुमार ने आरोप लगाया कि अवैध कब्जे का विरोध करने पर दूसरे गुट ने हॉस्टल में घुसकर हमला किया। पिस्टल की बट से मारकर फायरिंग की। छात्रों के जुटने पर पिस्टल लहराते हुए भाग गए। उधर जुगनू सिंह ने आरोप लगाया कि वह हॉस्टल के पास बेचन की चाय की दुकान पर गया था। तभी रवि यादव, अमन, महिप, कमलेश, आशीष ने घेरकर हमला बोल दिया। रॉड और पिस्टल की बट से पीटकर सिर फोड़ दिया।