- पीपीगंज कस्बे में गैस एजेंसी चलाते हैं पवन
- मुकदमे में बहस को लेकर वकील से हुई कहासुनी
GORAKHPUR: कचहरी में मुकदमे को लेकर मुवक्किल और अधिवक्ता में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। बुधवार की शाम हुए विवाद में दोनों पक्षों ने कैंट थाना में एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कैंपियरगंज एरिया के बरगदही निवासी अधिवक्ता त्रिपुरारी नायक प्रैक्टिस करते हैं। वह पीपीगंज कस्बा निवासी गैस एजेंसी मालिक पवन वर्मा के केस की पैरवी कर रहे हैं। गुरुवार को मुकदमे में बहस के लिए तारीख लगी थी। इसलिए बुधवार को पवन वर्मा कचहरी पहुंचे। गुरुवार को कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम तय होने से अधिवक्ता ने बहस के दौरान मौजूद न रहने में असमर्थता जताई। इसको लेकर अधिवक्ता और मुवक्किल में कहासुनी हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। अधिवक्ताओं ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया।
दोनों पक्षों ने दर्ज कराया केस
अधिवक्ता ने अपने मुवक्किल पवन वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। अधिवक्ता की ओर से पवन वर्मा के खिलाफ मारपीट करने, दस्तावेज फाड़ने, दो हजार लेकर भागने की सूचना देकर लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया। उधर पवन वर्मा ने अधिवक्ता, उनके अज्ञात सहयोगियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस कार्रवाई में जुटी है। बताया जाता है कि गैस एजेंसी संचालक पवन वर्मा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। गैस वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर पहले भी उनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।