- बिजली विभाग ने टाउन एरिया में बांटा शहरी अंचल का बिल
- विभाग कह रहा टाउन एरिया को दे रहे 12 घंटे तक सप्लाई
GORAKHPUR: बिजली विभाग ने एक बार फिर अपने कंज्यूमर्स को छल लिया है। पिछले छह महीने से जिले के टाउन एरिया के लगभग 50 हजार कंज्यूमर्स के यहां दोगुना बिल भेज रहा है। बिजली विभाग के स्पॉट बिलिंग के गोलमाल में फंसे यह कंज्यूमर्स की जेब ढीली होने लगी है। बिजली विभाग की यह कार्य प्रणाली सुनने में अजीब लग रही है, लेकिन यह सौ प्रतिशत सच है। 12 घंटे बिजली देने का कागजी दावा करके बिजली विभाग इन टाउन एरिया के कंज्यूमर्स के यहां शहरी टैरिफ का बिल जनरेट करने लगा है।
अब यह देना पड़ रहा है बिल
अभी तक इन टाउन एरिया के कंज्यूमर्स को 150 रुपए हर महीने बिजली का बिल देना पड़ता था। वहीं, शहर में घरेलू कंज्यूमर्स को 4.40 रुपए और कामर्शियल को 6.70 रुपए प्रति यूनिट बिल देना पड़ता था। बिजली विभाग अब इन कंज्यूमर्स से शहरी एरिया में लागू टैरिफ प्लान ही लागू कर दिया है। इसके कारण अब इन टाउन एरिया के कंज्यूमर्स को हर माह 150 रुपए की जगह 300 से लेकर 400 रुपए बिल देना पड़ रहा है। एक आंकड़ों की देखें तो बिजली विभाग पहले इन कंज्यूमर्स से प्रत्येक माह 75 लाख रुपए की वसूली करता था, जबकि अब इन कंज्यूमर्स से बिजली बिल के रूप में डेढ़ करोड़ से लेकर दो करोड़ रुपए तक वसूली कर रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि टाउन एरिया में हम 12 से 14 घंटे तक बिजली सप्लाई दे रहे हैं तो शहरी टैरिफ के हिसाब से बिल भी वसूलेंगे। बिजली विभाग के इस दावे को यहां के कंज्यूमर्स पर ही नकार दे रहे हैं। कैंपियरगंज और चौरीचौरा में पिछले एक सप्ताह में 8 से 10 घंटे तक बिजली सप्लाई हुई है। ऐसे में 8 से 10 घंटे बिजली पाकर भी शहर के बराबर बिल देने के लिए कंज्यूमर्स मजबूर हो रहे हैं।
नागरिकों को नहीं है पता
टाउन एरिया के कंज्यूमर्स को बिजली विभाग की यह कारनामे की जानकारी नहीं है। नागरिकों को जानकारी न होने के हालात कोई भी व्यक्ति बिजली विभाग के इसका विरोध भी नहीं कर रहे हैं। जिसका लाभ बिजली विभाग ले रहा है। बड़हलगंज के रहने वाले राजेश कुमार राय का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी हर माह आते हैं और मीटर रीडिंग देखकर बिल बना देते हैं। हम लोगों को पता ही नहीं है कि वह क्या करते हैं और जब दो या तीन माह में कैंप लगता है तो जाकर जमा कर देते हैं। सहजनवां के रहने व्यापारी मनोज यादव ने बताया कि स्पाट बिलिंग के कर्मचारी आते हैं और बिल निकालते हैं। वह किस रेट पर बिल निकालते हैं यह मुझे नहीं पता है। जितना वह बिल निकालते हैं, उतना पैसा भुगतान कर दिया जाता है।
यहां पहुंचा स्पाॅट बिलिंग
ग्रामीण विद्युत वितरण खंड प्रथम- 28 हजार कंज्यूमर्स: मानीराम, पीपीगंज, पिपराइच, कैम्पियरगंज, खोराबार और चौरीचौरा
वितरण खंड द्वितीय- 25 हजार कंज्यूमर्स : सहजनवा, गोला, नौसढ़ व बड़हलगंज
बिजली विभाग पूरे जिले के टाउन एरिया में टैरिफ प्लान लागू कर दिया है। टाउन एरिया में बिलिंग स्पॉट एजेंसियों से कराई जा रही है और कंज्यूमर्स को मुहैया कराया जा रहा है। उसी के हिसाब से बिल उपभोक्ताओं को देना होगा।
- डीके सिंह,
चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन, पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम