- एक दिन और बचा है नामांकन का वक्त
GORAKHPUR: विधानसभा इलेक्शन में पर्चा दाखिले के लिए महज मंगलवार का दिन बचा है। इससे पहले काफी तादाद में लोगों ने विधायक बनने के लिए अपनी अर्जी दाखिल की है। सोमवार को कैंडिडेट्स की बाढ़ सी आ गई। पिछले दिनों के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पचास कैंडिडेट्स अपना नॉमिनेशन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसमें सभी विधानसभाओं से कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमाने के लिए पहुंचे थे। वहीं इस दौरान पर्चा लेने के लिए भी लोगों का तांता लगा था।
इन्होंने किया नॉमिनेशन -
चौरीचौरा - कल्याण प्रसाद दूबे, अमर सिंह पासवान, दयाशंकर निषाद, सर्वदानन्द, आद्या व सुरेश
गोरखपुर शहर- विनोद, शेषनाथ, जनार्दन चौधरी
पिपराइच - महेन्द्र पाल सिंह, अनिल, शिवदत्त, नौमीनाथ व अनिता जायसवाल
गोरखपुर ग्रामीण - गुलाब, शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ। शैलेश सिंह, राजेश पांडेय, अजय कुमार शर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, आदिल अख्तर, शादाब अहमद, वकील, संजय कुमार, इसरावती, कौशिल्या देवी
सहजनवां - अश्वनी, शिवाजी सिंह, मनोज यादव
चिल्लूपार - योगेश, सिन्ध विजय, गणेश शंकर, राजेन्द्र सिंह
कैंपियरगंज - फतेह बहादुर, आनन्द स्वरूप, दिनेश निषाद, विनोद, गोरख सिंह, मोइनुद्दीन, मृत्युंजय कुमार मौर्या
खजनी - कमल किशोर, राजकुमार, विद्यासागर, रूपावती देवी, राजेश
बासगांव - सावित्री, लालचन्द प्रसाद, धर्मेद्र कुमार, नन्द लाल, रामधारी