- डीडीयूजीयू के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में स्टूडेंट्स से हुई वसूली

- ट्रेनिंग के नाम पर डिपार्टमेंट के हेड ने वसूल लिए प्रत्येक स्टूडेंट्स से 900 रुपए

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: सर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट का चार्ज ऑल रेडी फीस में जमा कराया गया है तो फिर एक्स्ट्रा पैसे क्यों लिए जा रहे हैं। इन दिनों यही सवाल डीडीयू के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एमबीए सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स टीचर्स से पूछ रहे हैं। इन दिनों ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के नाम पर यहां के स्टूडेंट्स से 900 रुपए की डिमांड की गई है। इसके लिए हेड ऑफ डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस बोर्ड पर बकायदा नोटिस जारी किया गया है। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन है कि इस मामले में आंखें मूंद रखा है।

ऑल रेडी फीस में है इंक्लूडेड

डीडीयू के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एमबीए फ‌र्स्ट और सेकेंड इयर में करीब सैकड़ों स्टूडेंट स्टडी करते हैं। यूपीटीयू के थ्रू एग्जाम क्वालिफाई कर आने वाले इन स्टूडेंट्स से 36,000 रुपए फीस जमा कराए जाते हैं। जिसमें 19,000 फीस व 17,000 में ट्रेनिंग प्लेसमेंट व लाइब्रेरी के साथ-साथ कंप्यूटर फीस इंक्लूड है, लेकिन हेड ऑफ डिपार्टमेंटड प्रो। एमसी गुप्ता की तरफ से नोटिस बोर्ड पर नोटिस जारी किया गया है कि एमबीए सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर के सभी छात्र 28 फरवरी व 1 मार्च 2015 को होने वाली ट्रेनिंग के लिए 900 रुपए शीघ्रातिशीघ्र केके पाण्डेय के पास जमा कर दें। जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है।

16 घंटे की कराते हैं ट्रेनिंग

डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, डिजीटल मॉर्केटिंग पर 16 घंटे की ट्रेनिंग होगी। इस ट्रेनिंग में आईआईएम कोलकाता के एक्सपर्ट होंगे। इसमें शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिया जाएगा, लेकिन स्टूडेंट्स का कहना है कि यह ट्रेनिंग उनके कोर्स का पार्ट है। इसके लिए अलग से चार्ज करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बाद भी ट्रेनिंग के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं।

आज तक नहीं लैब फैसिलिटी

डेढ़ वर्ष से ज्यादा हो गए, लेकिन कांफ्रेंस हॉल बंद है, जबकि यह हॉल एमबीए स्टूडेंट्स के पर्सनैल्टी डेवलपमेंट के लिए बनाए गए थे। स्टूडेंट्स की मानें तो कंप्यूटर से संबंधित भी कोई जानकारी आज तक नहीं मिली। जो कंप्यूटर लैब बनाए गए हैं। वह धूल फांक रहे हैं, जबकि आज के मॉर्डन टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर ट्रेनिंग मस्ट है।

ट्रेनिंग के लिए 900 रुपए जमा कराए गए हैं, जबकि प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग चार्ज ऑल रेडी फीस में जमा है। फिर यह एक्स्ट्रा रुपए क्यों लिए गए हैं।

अमित तिवारी, स्टूडेंट

फैकेल्टी के नोटिस बोर्ड पर 900 रुपए जमा कराने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है। 20 फरवरी तक जमा करने की डेट डिसाइड की गई थी। 28 फरवरी को ट्रेनिंग है।

अतुल प्रधान, स्टूडेंट

आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। नोटिस बोर्ड पर लगे नोटिस को मैं आज ही हटा लेता हूं, कम्युनिकेशन गैप हो गया था। बच्चों से लिए गए फीस वापस कर दिए जाएंगे।

प्रो। एमसी गुप्ता, हेड, डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

यह बिल्कुल गलत है। जब ऑल रेडी फीस में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट फीस इंक्लूडेड है तो फिर नोटिस जारी करने की क्या जरूरत थी। इसके लिए पूछताछ की जाएगी।

प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू