गोरखपुर (ब्यूरो)। ऐसे में बहन चाहें कहीं भी क्यों न हो वो अपने भाई के हाथ पर राखी बांधने के लिए जरूर आती हैं। ऐसे में यूपी सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ा तोहफा दिया है। राखी के दिन प्रदेश के प्रमुख शहरों में यूपी रोडवेज की बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

30 अगस्त रात 12 बजे से शुरुआत

रक्षाबंधन पर महिलाएं रोडवेज बसों के साथ ही सिटी बसों में फ्री सफर कर सकेंगी। महिलाओं को यह सुविधा 30 अगस्त की रात से 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलेगी। साथ ही भीड़ की वजह से महिलाओं को किसी तरह की प्रॉब्लम न हो सके, इसलिए गोरखपुर रीजन से एक्स्ट्रा बसें चलाने के साथ ही लोकल रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाने की भी तैयारी है।

रक्षाबंधन पर्व पर कंडक्टर्स महिलाओं को जीरो बैलेेंस का टिकट देंगे। इसके लिए टिकट मशीन में जीरो बैलेंस की फीडिंग की गई है। गोरखपुर रीजन में हेडक्वार्टर लखनऊ से दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

- महेश चंद, एआरएम गोरखपुर डिपो