- दहेज उत्पीड़न के मामले में जेल में बंद है महिला

- हालत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

GORAKHPUR: मंडलीय कारागार में दहेज उत्पीड़न के मामले में बंद विचारधीन महिला कैदी की अचानक हालत खराब हो गई। जेल प्रशासन ने आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार की सुबह बंदी के आने की जानकारी जैसे ही प्राचार्य डॉ। राजीव मिश्रा को लगी। उन्होंने विभागाध्यक्षों को बुलाकर पूरी डिटेल जानी। मरीज को भर्ती करने वाले डॉक्टर्स ने बताया कि दहेज उत्पीड़न के मामले में जेल में बंद कलावती पत्‍‌नी वकील को सीने में दर्द और पैर में गैंगरीन की शिकायत है। रविवार को जेल प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया है। जहां वार्ड नंबर 14 में इलाज चल रहा है।

नहीं पेश हुई मरीज

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ। राजीव मिश्रा ने बताया कि जेल से मेडिकल कालेज इलाज के लिए लाए जाने वाले विचाराधीन कैदियों को एडमिट करते समय सात सदस्यीय कमेटी के सामने पेश करना होता है। हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद यह नियम बनाए गए हैं। इस मामले में मेडिसिन विभाग के डॉक्टर्स ने नियम का पालन नहीं किया। मामले की जांच कराई जाएगी। आखिर यह चूक कैसे हुई।