- महिला दिवस पर सीएम से पुरस्कृत होगी जिले की प्रधान
- जिले की दो महिला प्रधानों को मिलेगा वीरता पुरस्कार
GORAKHPUR: महिला दिवस के अवसर पर जिले के दो महिला प्रधानों को उनके अच्छे कार्यो के लिए मुख्यमंत्री वुमंस डे पर सम्मानित करेंगे। लखनऊ के कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान दिया जाएगा। रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार महिला ग्राम प्रधानों को सही ढंग से पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने और विकास कार्यो को कराने के लिए दिया जा रहा।
पुरस्कृत होने वाली प्रधान
उर्मिला, पूर्व प्रधान ग्राम करमौना, ब्लॉक भटहट
यशोधरा, पूर्व प्रधान जगल सखनी, ब्लॉक भटहट
2010 में मैं ग्राम प्रधान बनी थी। मैंने अपनी ग्राम सभा में पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने में बेहतर कार्य किया। गांव में सभी संभव विकास कार्य भी कराए। गांव में शौचालय बनवाना, बिजली, सड़क का कार्य कराया। मेरे अच्छे कार्यो की वजह से 2015 के पंचायत चुनाव में मेरे पति प्रधान हुए।
उर्मिला, पूर्व प्रधान ग्राम करमौना
मैंने अपनी ग्रामसभा में विकास कार्यो पर ध्यान दिया। सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं में पात्रों के चयन की प्रक्रिया को ठीक ढंग से अपनाया। नाली खडंजा से लेकर स्वच्छता अभियान सभी कार्यो को बेहतर ढंग से किया। इसलिए गांव के लोगों ने इस बार भी मुझे प्रधान चुना।
यशोधरा, पूर्व प्रधान जंगल सखनी