-पिपराइच पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

GORAKHPUR:

पिपराइच एरिया में बच्चे का नाम दूसरे स्कूल में लिखाने के लिए टीसी मांगने गई महिला अभिभावक की पिटाई कर दी गई। घायल हालत में महिला ने पिपराइच थाने पर जाकर तहरीर दी। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में लगी है।

गेट बंद कर महिला पर हमला

पिपराइच एरिया के बेलाकांटा निवासी सोनू सिंह की पत्‍‌नी वंदना सिंह के दो बच्चे वहीं स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। वंदना सिंह बुधवार को स्कूल में बच्चे की फीस जमा करने स्कूल गई थी। फीस जमा करने के बाद उन्होंने स्कूल प्रबंधक से बच्चे की टीसी मांगी ली। महिला का कहना था कि बच्चों से स्कूल में ईट ढुलवाया जाता है। इसलिए वह अपने बच्चों को दूसरे स्कूल में पढ़ाना चाहती हैं। आरोप है कि बच्चों का नाम कटाने को लेकर स्कूल प्रबंधन के लोग उससे उलझ गए। बात बढ़ते-बढ़ते विवाद तक पहुंच गई और स्कूल प्रबंधक के लोगों ने गेट बंद कराकर महिला पर हमला कर दिया। मारपीट में वंदना के गर्दन और शरीर में कई जगह चोट और मोच आई। किसी तरह वहां से निकली वंदना ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसे पीएचसी पहुंचा गया जहां उसका इलाज किया गया। तहरीर मिलने के बाद पिपराइच पुलिस ने इस मामले में स्कूल प्रबंधक से जुड़े एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर प्रबंधक के पति को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल प्रबंधन का कहना था कि मारपीट नहीं हुई है बल्कि महिला ही अपशब्द का इस्तेमाल कर रही थीं।