- कैंट व कोतवाली क्षेत्र में घटनाओं का सिलसिला जारी
- पुलिस के सामने ही बदमाश दे रहे चुनौती
GORAKHPUR: सिटी में चेन स्नेचर बेखौफ घूम रहे हैं। इन पर पुलिस को कोई जोर नहीं है। आप सावधान होकर ही कहीं निकले, जिससे आप के साथ कोई घटना न घटित हो जाए। बदमाश कभी बाइक पर सवार होकर महिला की चेन पर निशाना साध रहे हैं, तो कभी तमंचे के बल पर लूट का अंजाम दे रहे हैं। इसी से अंदाजा लगया जा सकता है कि लोग बाहर कितना अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उधर घटना को अंजाम देकर बदमाश पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं।
सुस्ती बढ़ा रही घटना
इन दिनों कैंट एरिया में के गोलकुल अतिथि भवन, गोलघर, अग्रेस तिराहा आदि एरियाज में महिलाओं के चेन स्नेचिंग और लूट के मामला प्रकाश में आया है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर चौराहे पर लगे पुलिस अपने ड्यूटी पर कितना मुस्तैद है। बतातें चले कि मंगलवार को सिटी माल के पास पुलिस के ही सामने अधिवक्ता के मां के गले से चेन छीन कर बदमाश फरार हो गए और पुलिस सामने ही हाथ मलती रह गई।
यह हुई वारदात
-गोकुल अतिथि भवन के पास महिला से चेन स्नेचिंग
- गोलघर में रिक्शे से जा रही महिला की साथ घटना
- बेतियाहाता में रिक्शे से घर जा रही महिला की चेन छीना
- सिटी मॉल के पास अधिवक्ता की मां का बदमाशों ने चेन छीना
सादी वर्दी में पुलिस को हर चौराहे पर लगाया गया है। बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
हेमराज मीणा, एसपी सिटी