गोरखपुर (ब्यूरो)।आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड व गाड़ी ने घंटेभर की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान एहतियातन 9 बिजली घरों की सप्लाई ठप कर दी गई। घंटेभर बाद सप्लाई बहाल होने पर बिजली घरों के 11 केवी फीडर होल्ड नहीं हो पाए। ऐसे में करीब 80 हजार परिवारों को भीषण गर्मी व उमस के बीच घंटो बिजली कटौती झेलनी पड़ी।

सूखी घास पर गिरी चिंगारी

बिजली निगम के मुताबिक गुरुवार को 11 बजे एफसीआई परिसर स्थित 33 केवी बिजली घर से निकलने वाले 11 केवी फीडर की लाइन में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी परिसर में सूखी घास पर गिरी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रांसमिशन बिजली घर के स्विचयार्ड के बाहरी हिस्से में आग की लपट देखकर कर्मचारियों ने सभी 33 केवी फीडरों को बंद कर दिया। आग की सूचना पर एचयूआरएल कंपनी की फायर बिग्रेड टीम अपनी गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची गई। दूसरी तरफ फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गई। दोनों गाडिय़ों ने घंटेभर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोपहर 12.20 बजे बिजली घरों को सप्लाई दी गई। तेज हवा के कारण बिजली घरों के फीडरों में अलग-अलग फॉल्ट के कारण फीडर से सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। अभियंताओं के निर्देश पर कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग शुरु की। जगह-जगह जम्पर कटने व फ्यूज उडऩे की शिकायत मिली। कर्मचारियों ने उसे दुरुस्त कर सप्लाई बहाल की।

बिजली की आवाजाही से परेशान कंज्यूमर्स

फॉल्ट की वजह से लोग परेशानी झेल ही रहे हैं, वहीं सिटी में बिजली सप्लाई व्यवस्था भी पटरी पर नहीं है। लोड बढऩे पर पूरी-पूरी रात बिजली की आवाजाही के बीच लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। दिन हो या रात लोग बिजली के बिना बुरी तरह परेशान हो रहे हैं। अभियंताओं का कहना है कि बिजलीघर ओवरलोड है, जिसकी वजह से आए दिन फॉल्ट हो रहे हैं। इसके बावजूद निर्बाध बिजली सप्लाई देने का प्रयास किया जा रहा है।

मोहद्दीपुर उपकेंद्र से जुड़े बिछिया, पादरी बाजार उपकेंद्र से जुड़े पवन बिहार कॉलोनी, फर्टिलाइजर जीतपुर परमेश्वरपुर, शाहपुर उपकेंद्र से जुड़े जंगल माता दीन, दुर्गाबाड़ी उपकेंद्र से जुड़े हुमायूंपुर, रुस्तमपुर उपकेंद्र से जुड़े दाउदपुर आदि बिजली घरों से जुड़े कंज्यूमर्स आए दिन बिजली संकट झेल रहे हैं। इस भीषण गर्मी व उमस भरे मौसम में सर्वाधिक परेशानी कंज्यूमर्स झेल रहे है। उधर, ओवलोडिंग के चलते बिजली कटौती ने कंज्यूमर्स को परेशान कर दिया है। आधी रात को बिजली की एक-एक घंटे पर बिजली की आवाजाही बनी रह रही है। डेली बिजली कटौती से कंज्यूमर्स की नींद उड़ रही है। बिजली कटौती से कंज्यूमर्स को भरपूर नींद नहीं मिल पा रही है। इससे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कंट्रोल रूम में आई 7 कंप्लेन दर्ज

पॉवर कट को लेकर मोहद्दीपुर के चीफ इंजीनियर कार्यालय स्थित बिजली कंट्रोल रूम में गुरुवार को सात कंप्लेन दर्ज की गई। सभी कंप्लेन बिजली सप्लाई बाधित होने और एक फेज में सप्लाई नहीं होने की थी। इसमें बिछिया के रहने वाले पंकज तिवारी, पवन बिहार कॉलोनी के एसपी मल्ल, फर्टिलाइजर के रामजीत यादव, विवेकपुरम के ओम प्रकाश, शाहपुर के देवेश, हुमायूंपुर के एजाज अहमद और दाउदपुर के संजय जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इलाके में शाम होते ही लो वोल्टेज की समस्या रहती है। इलेक्ट्रानिक उपकरण काम तक नहीं करते हैँ। बिजली की आवाजाही की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

महानगर में 24 घंटे निर्बाध सप्लाई दी जा रही है। जहां कहीं भी हल्के फॉल्ट हो रहे हैं, उसे दुरुस्त कराया जा रहा है। ताकि कंज्यूमर्स को किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो सके।

- ई। यूसी वर्मा, एसई शहर