- चौरीचौरा एरिया के लक्ष्मणपुर की घटना

- भूमि बेचकर छोटी बहू को रकम दे रहा था रामजी

GORAKHPUR:

खेत की भूमि बेचने का विरोध कर रहे बेटों ने पिता को मार डाला। पिता की गला कसकर बेटों ने हत्या कर दी। घटना थर्सडे नाइट चौरीचौरा एरिया के लक्ष्मणपुर में हुई। फ्राइडे मार्निग ससुर को जगाने पहुंची बहू ने पुलिस को सूचना दी। पिता के हत्यारोपी बेटों की पुलिस तलाश कर रही है।

80 लाख में किया था भूमि का सौदा

लक्ष्मणपुर निवासी रामजी के चार बेटे स्वामीनाथ, राधेश्याम, बृजलाल और वीरेंद्र हैं। वीरेंद्र की मानसिक हालत खराब बताई जाती है। उसके तीन अन्य भाई मुंबई में रहकर कमाते हैं। तीनों आटो चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। क्0 दिन पहले बृजलाल और राधेश्याम मुंबई से घर लौटे। रामजी अपने छोटे बेटे वीरेंद्र और बहू सुनीता के साथ रहते थे। किसी बात से नाराज होकर रामजी ने अपनी साढ़े चार बीघा को बेचने का सौदा कर लिया। करीब 80 लाख में सौदे की बात तय हो गई। भूमि बेचने के बाद रामजी ने सारी रकम छोटी बहू को देने की बात कर दी। इसको लेकर घर में विवाद होने लगा। थर्सडे नाइट सभी लोग खाना खाकर सो गए। आरोप है कि रात में बेटों ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। एसओ श्यामलाल यादव ने बताया कि छोटी बहू ने तीनों जेठ पर ससुर के हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच में भूमि बेचने को लेकर चल रहे विवाद की पुष्टि हुई है।