- राजनाथ के आगमन पर भी पहुंचे मंदिर फतेह बहादुर सिंह
- 2 साल पहले फतेह बहादुर सिंह से मिलने से मना कर दिया था योगी ने
GORAKHPUR: गीडा में गैस बाटलिंग प्लांट के शिलान्यास के मौके पर प्रट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री को आना था। इस मौके पर जहां योगी का बढ़ता कद दिखा, वहीं गोरखपुर में राजनीतिक बदलाव भी दिखने लगा। मंदिर में भाजपा के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता तो अपने मंत्री का स्वागत करने पहुंचे ही, लेकिन सबसे चौंकाने वाली उपस्थिति रही कैंपियरगंज विधान सभा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से विधायक फतेह बहादुर सिंह की। फतेह बहादुर को देखते ही सब चौंक गए और कयास लगने लगे कि ख्0क्7 के विधानसभा चुनाव में कैंपियरगंज से भाजपा इन्हीं पर दांव लगाएगी।
पुराने संबंधों को लेकर पहुंचे थे मंदिर
फतेह बहादुर सिंह के मंदिर आने पर उनके भाजपा ज्वाइन करने की चर्चा भी जोर पकड़ने लगी। वहीं फतेह बहादुर सिंह के करीबी तर्क दे रहे थे कि केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान से उनके पुराने संबंध है, इसलिए वे आए हैं। इस बारे में जब भाजपा के पदाधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे चुप्पी साधे रहे। हालांकि कई लोग दबी जवान से लोग यह भी चर्चा कर रहे थे कि अब तो भाजपा में आना तय है, केवल औपचारिकता ही बाकी है। यही नहीं मंदिर में कुछ देर रहने के बाद जब गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्य नाथ ने भाजपा के सभी सांसदों व विधायकों को अपने कमरे में बुलाया तो फतेहबहादुर सिंह को भी निमंत्रण मिला। लोकसभा चुनावों के बाद से अब तक भाजपा का जब भी कोई बड़ा नेता मंदिर पहुंचता है तो फतेह बहादुर सिंह की उपस्थित दर्ज होती रही है। फतेह बहादुर सिंह का पिछला रिकार्ड देखें तो वह कभी भाजपा से चुनाव नहीं लड़े हैं।
-क्989 में कांग्रेस से पहली बार विधायक हुए।
-क्99म् में वे कांग्रेस का दामन साथ छोड़ भाजपा की कल्याण सिंह की सरकार में मंत्री बने। उसके बाद भी निर्दलीय चुनाव जीता और सपा का समर्थन किया।
-ख्007 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीत कर मंत्री बने।
- ख्0क्ख् में जब बसपा ने फतेहबहादुर का टिकट काट दिया तो वह भाजपा से टिकट के लिए मंदिर पहुंचे तो योगी आदित्यनाथ ने उनसे मिलने से मना कर दिया था।
नहीं पहुंचे विजय बहादुर यादव
लोकसभा चुनाव के बाद से मंदिर और ग्रामीण विधायक विजय बहादुर यादव के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसा ही कुछ इस क्रार्यक्रम में भी देखने को मिला। कार्यक्रम से विजय बहादुर यादव नदारद रहे। कार्यक्रम के लिए छपे विज्ञापन में गरिमामयी उपस्थिति में सांसद कमलेश पासवान, पंकज चौधरी, राजेश पांडेय उर्फ गुड्डू, रविंद्र कुशवाहा, विधायक डॉ। राधामोहनदास अग्रवाल, विजय बहादुर यादव, राजेंद्र सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह और फतेहबहादुर सिंह का नाम था। आश्चर्य की बात यहां भी रही कि सभी सांसद के साथ फतेह बहादुर सिंह भी मंत्री जी के स्वागत में मंदिर पहुंचे। वहीं डॉ। आरएमडी अग्रवाल कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। सोर्सेज की मानें तो राजेंद्र सिंह अस्वस्थ्य होने के कारण कार्यक्रम में शरीक नहीं हो पाए। वहीं खजनी विधायक संत प्रसाद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी।