- शाम को तेज हवाओं संग बूंदा-बांदी से मौसम का मिजाज हुआ नरम
-मंगलवार को पूरे दिन उबलते रहे लोग, 39.6 डिसे रहा मैक्सिमम टेंप्रेचर
- तेज फुहारों ने भिगोया, कई जगहों पर ओले भी पड़े
GORAKHPUR:
मौसम के बदलते मिजाज के बीच एक तरफ जहां लोगों को राहत मिल रही हैं। वहीं तेज रफ्तार हवा आफत भी साबित हो रही है। मंगलवार शाम तेज आंधी के चलते गिरी दीवाल में दबकर एक युवक की मौत हो गई। वहीं कई जगहों पर नुकसान भी हुआ है। हालांकि हवाओं संग बरसी फुहारों ने लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत दी। गोरखपुर व आसपास के एरियाज में मटर के दाने बराबर ओले भी पड़े।
दीवार में दब गया युवक
मंगलवार दोपहर में कड़ी धूप के बाद अचानक शाम में मौसम बदल गया। थोड़ी ही देर में आंधी तूफान से कई पेड़, मकान ढह गए। चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा चौकी के निकट आंधी में मकान की दीवार गिर गई। उसके नीचे पिपराइच थाना क्षेत्र के करमैनी का रहने वाला 25 वर्षीय हपुआ उर्फ हप्पू दब गया। चौकी प्रभारी बदरुद्दीन खान ने किशोर को मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। जहां उसकी मौत हो गई।
कई जगहों पर पड़े ओले
आंधी-पानी के साथ ही कई जगहों पर ओले भी पड़े। सिटी में भी गोरखनाथ, बरगदवां, विकास नगर सहित कई एरिया में ओले गिरे। वहीं आसपास के एरियाज में बासगांव, गगहा, कौड़ीराम, उरुवां, सिकरीगंज में भी ओले गिरे। इससे मौसम में भारी नमी आ गई। शाम के बाद ठंडी हवाएं भी चलने लगी और देर रात तक हल्की बुंदा-बांदी भी होती रही।
15 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक अभी 15 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इस बीच 13 व 15 मई को तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मौसम में हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेस से 15 मई तक नेपाल में आंधी-पानी के साथ भारी बारिश होगी। नेपाल से सटा होने की वजह से इसका असर यहां भी हो सकता है। हालांकि मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार इस बीच टेंप्रेचर में कोई अंतर नहीं आएगा। इस बीच मैक्सिमम टेंप्रेचर 38-42 और मिनिमम 26-32 डिसे तक रहेगा।