- चौरीचौरा कांड में शहीद के परिवारों को किया गया सम्मानित
<- चौरीचौरा कांड में शहीद के परिवारों को किया गया सम्मानित
GORAKHPUR : GORAKHPUR : आजादी की लड़ाई में जिन शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे देश के लिए हंसते-हंसते कुर्बान हो गए। ट्यूज्डे को ऐसे ही अमर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने चौरीचौरा कांड में अपनी जान न्यौछावर की थी। ट्यूज्डे को चौरीचौरा स्मारक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सरकार के धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र ने शहीद परिवारों को सम्मानित किया।
शहीदों को याद किया, युवाओं को लुभाया
चौरीचौरा के रामपुर गांव में ट्यूज्डे को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र ने करीब क्00 से अधिक अमर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया। अमर शहीदों को याद करने के साथ उन्होंने युवाओं को भी लुभाने की कोशिश की। प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के साथ रोजगार को बढ़ाना देने की योजना है। लखनऊ को आईटी हब बनाया जा रहा है, जिससे युवाओं को शिक्षित कर रोजगार के बेहतर अवसर दिया जा सके। कार्यक्रम में मौजूद उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चौरीचौरा कांड के करीब क्00 से अधिक शहीदों के परिवार रहते हैं जिन्हें अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।