- जिले में सीबीएसई के नाम का हो रहा है गलत इस्तेमाल
- गलियों में चल रहे फर्जी स्कूल, बोर्ड करेगा केस
GORAKHPUR: सीबीएसई स्कूलों में एडमिशन शुरू है। यदि आप भी अपने बच्चे का एडमिशन कराने जा रहे हैं तो जरा ठहरिए। बड़ा नाम देखकर आनन-फानन में फैसले लेने की बजाय यह जरूर पता कर लें कि उस स्कूल की सीबीएसई से मान्यता है या नहीं। क्योंकि शहर में सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएशन का दावा कर कई स्कूल फर्जी ढंग से संचालित हैं। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक इस समय जिले में लगभग 110 बिना मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं। बोर्ड इसे लेकर सख्त है। इन स्कूल्स पर एफआईआर लॉज कराने की तैयारी की जा रही है।
पैरेंट्स से करते हैं स्मार्ट चीटिंग
इस तरह के स्कूलों के संचालक अपनी सही जानकारी नहीं देते। वे सीबीएसई पैटर्न या सीबीएसई करिकुलम या स्कूल का एफिलिएशन होने वाला है जैसे बोर्ड स्कूल के सामने लगा देते हैं। इसी तरह के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सीबीएसई ने वेबसाइट के जरिए एफिलिएटेड स्कूल्स की जानकारी देना शुरू कर दिया है।
न पार्किग, न खेल का मैदान
सीबीएसई से एफिलिएशन के लिए स्कूल को इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टूडेंट्स की संख्या के हिसाब से रखना होता है। सिटी की बात करें तो सीबीएसई के नाम पर यहां कई स्कूल गली-मोहल्लों में चल रहे हैं। इनमें से कई के पास न पार्किग है और न ही खेल का मैदान। ये बुनियादी सुविधाएं न होने के चलते इन्हें सीबीएसई से कभी एफिलिएशन नहीं मिल सकता। बावजूद इसके वे सीबीएसई करिकुलम या पैटर्न फॉलो करने का दावा करते हैं। इसलिए सिर्फ बोर्ड देखकर आप स्कूल की हकीकत नहीं जान सकते।
यह है नियम
स्कूलों के लिए सीबीएसई से जुड़ना आसान नहीं होता है। इसके लिए सोसायटी या ट्रस्ट बनाकर स्कूल का रजिस्ट्रेशन गवर्नमेंट से कराना होता है। फिर सारी सुविधाएं जुटाकर स्टूडेंट्स की संख्या के हिसाब से स्कूल सीबीएसई में एफिलिएशन के लिए अप्लाई करता है। स्कूल के पास 8वीं तक के स्टूडेंट्स होने चाहिए। बोर्ड की तरफ से बनाई गई टीम स्टूडेंट्स की संख्या के हिसाब से इंस्पेक्शन कर रिपोर्ट बनाती है। इसके बाद ही स्कूल सीबीएसई के नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिले में 65 स्कूल ही सीबीएसई से एफिलिएटेड हैं।
इस टाइप के वर्ड से देते हैं धोखा
- To be Affiliated
- CBSE Course Pattern
- Applied for CBSE Affiliation
- CBSE Curriculum
वर्जन
पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को स्कूल के एफिलिएशन की जानकारी लेकर ही एडमिशन लेना चाहिए। जो स्कूल सीबीएसई बोर्ड के नाम का गलत ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं उनके खिलाफ बोर्ड कार्रवाई करेगा।
- मीना अधमी, को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसई बोर्ड
ऐसे करें स्कूल की जांच
स्कूल का एफिलिएशन चेक करने के लिएए http://cbseaff.nic.in पर जाकर बोर्ड की ओर से जारी लिस्ट में चेक कर सकते हैं। स्टेट चुनने के बाद स्कूल का नाम सर्च करें। किसी शहर में कितने सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल हैं इसकी पूरी जानकारी भी आपको मिल जाएगी।