- खजनी में मेडिकल स्टोर की आड़ में प्रैक्टिस करते दुकानदार पकड़ा गया

- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीज किए उपकरण, केस दर्ज कराने की तैयारी

GORAKHPUR: खजनी एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक दवा दुकान पर छापा मारा जहां दुकानदार प्रैक्टिस करता पाया गया। मेडिकल स्टोर की आड़ में डॉक्टरी करने पर झोलाछाप डॉक्टर को टीम ने पकड़ लिया। मौके से इलाज में प्रयुक्त उपकरण को सीज कर दिया। टीम ने जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है। अब झोलाछाप डॉक्टर पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

कंप्लेन पर कार्रवाई

सीएमओ को शिकायत मिली थी कि खजनी के सतुआभार में मेडिकल स्टोर की आड़ में डॉक्टरी का धंधा चल रहा है। यहां मरीजों की जांच व इलाज के नाम पर उनसे ठगी की जा रही है। सीएमओ के निर्देश पर एडिशनल सीएमओ डॉ। एके पांडेय, शोध अधिकारी सुधांशु श्रीवास्तव, हेल्थ सुपरवाइजर केके श्रीवास्तव की टीम ने खजनी में जाकर छापा मारा। मेडिकल स्टोर के मालिक प्रमोद सेन प्रैक्टिस करते पकड़े गए। उनके पास कोई डिग्री नहीं मिली।

वर्जन

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। किसी भी हालत में इनकी जानलेवा प्रैक्टिस नहीं चलने दी जाएगी।

- डॉ। रविन्द्र कुमार, सीएमओ