गोरखनाथ मंदिर के कर्मचारियों के नाम बताकर अधिकारियों को अर्दब में लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। महराजगंज के ड्रग लाइसेंस अथारिटी को फोन कर युवक ने अर्दब में लेने की कोशिश की। जांच में मामले की पुष्टि होने पर गोरखपुर मंडल के सहायक आयुक्त औषधि शिव शरण सिंह ने कैंट थाना में तहरीर दी है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
वीरेंद्र सिंह के नाम किया कॉल
सहायक आयुक्त ने पुलिस को बताया कि 30 अप्रैल की रात पौने 10 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आई। किसी वजह से वह फोन नहीं रिसीव कर पाए। 10 मिनट बाद उन्होंने कॉल बैक किया तो फोन रिसीव करने वाले ने खुद को वीरेंद्र सिंह बताते हुए गोरखनाथ मंदिर में आकर मिलने को कहा। सहायक आयुक्त ने जब वीरेंद्र सिंह से बात की तो बताया कि किसी को उनके मोबाइल से फोन नहीं किया गया था। कॉल करने वाले नंबर की जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि वह महराजगंज जिले के खाद्य और औषधि विभाग के बाबू सोनू तिवारी उर्फ शशिभूषण की हरकत हैं। वह अपने नाम के आगे सोनू तिवारी लिखता है। वह तीन अलग- अलग नंबरों का इस्तेमाल करता है। सहायक आयुक्त की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है।