- लड़की को आमी ताल में फेकने की 100 नंबर पर दी सूचना

- दो थानों की सीमा पड़ने की वजह से हलकान हुई दोनों जगह की पुलिस

BHALUAN : गलत फोन कॉल ने पुलिस को परेशान कर रखा है। सोमवार को कौड़ीराम में 100 नंबर पर आई फोन कॉल से पुलिस काफी हलकान हुई। किसी ने सूचना दी कि कुछ लोग एक लड़की को आमी नदी में फेंक कर भाग गए हैं, इसके बाद पुलिस की हवाइयां उड़ गई। दो थानों के बीच का मामला होने की वजह से दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आधे घंटे ताल को खंगालने के बाद पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस का मनना है कि गलत सूचना दी गई है। जब कॉल करने वाले के नंबर को कॉल बैक की गई, तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। पुलिस नंबर को सर्विलांस पर लगातार फोन करने वाले की लोकेशन पता करने में जुट गई है।

शाम 7.15 पर आया फोन

भलुआन क्षेत्र में सोमवार करीब 7:15 पर अज्ञात व्यक्ति ने 100 नंबर पर फोन किया। कॉल करने वाले ने बताया कि चार लड़के कौड़ीराम स्थित आमी नदी के पुल से एक लड़की को नीचे फेक रहे हैं। लड़की मदद की गुहार लगा रही है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के होश फाख्ता हो गए। सूचना प्रसारित होते ही कौड़ीराम और बेलीपार थाने की पुलिस उसकी खोज में जुट गई। आमी पुल बेलीपार व बांसगांव दोनों ही थानों की सीमा में पड़ने की वजह से दोनों ही थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कौड़ीराम चौकी का पूरा स्टाफ करीब आधे घंटे तक आमी ताल में टार्च लेकर लड़की खाक छानता रहा। काफी मशक्कतों के बाद जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्होंने वापस लौटने में ही भलाई समझी। पुलिस का मानना है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने गलत सूचना दी है। पुलिस सर्विलांस की मदद से कॉल करने वाले का सुराग हासिल करने में जुट गई है।

फोन कॉल आई थी। पुलिस मौके पर गई थी ताल में लड़की की तलाश भी की गई, मगर वहां कोई नहीं मिला। फोन करने वाले से जब कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई, तो उसने अपना नाम कैड़ीराम निवासी शक्ति सिंह बताया। दोबारा उससे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। सही जानकारी होने पर कार्रवाई की जाएगी। अवनींद्र कुमार मिश्रा, कार्यवाहक प्रभारी, कौड़ीराम चौकी