- पुलिस के लिए फिर चुनौती बने बदमाश

- जूनियर इंजीनियर, एलआईसी एजेंट से मांगे रुपए

GORAKHPUR : जिले में रंगदारी मांगकर बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को ललकारा है। चंदन सिंह गैंग की कमर तोड़ की राहत की सांस ले रही पुलिस का सिरदर्द फिर बढ़ गया है। मनरेगा के जूनियर इंजीनियर सहित दो लोगों से बदमाशों ने रंगदारी मांगी। दोनों मामलों में पुलिस खाली हाथ है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है।

पहले इंजीनियर, फिर एलआईसी एजेंट को धमकाया

खोराबार एरिया के जंगल चंवरी उर्फ रामगढ़ निवासी ताहिर अली मनरेगा में जूनियर इंजीनियर हैं। खजनी ब्लाक में तैनात जेई के मोबाइल पर एक फरवरी को किसी ने कॉल की। खुद को सेकेंड चंदन सिंह बताने वाले ने इंजीनियर से ख्0 लाख देने को कहा। परेशान हाल इंजीनियर ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि इसके पहले ख्ब् जनवरी को भी उनके मोबाइल पर कॉल आई। किसी की शरारत समझकर उन्होंने इसको गंभीरता से नहीं लिया। दोबारा पूरी फैमिली पर हमला करने की धमकी दी गई। इंजीनियर ने कहा कि उनके पास इतने रुपए नहीं है किसी को दे सकें। दूसरी घटना सूर्यकुंड मोहल्ला निवासी एलआईसी एजेंट गिरीश चंद के साथ हुई। उनके मोबाइल पर किसी अंजान व्यक्ति का फोन आ रहा था। फोन करने वाला खुद को सेकेंड चंदन सिंह बताकर उनसे पांच लाख मांग रहा था। चार जनवरी को दोबारा रंगदारी की काल आई। डरे सहमे एलआईसी एजेंट तिवारीपुर थाना पहुंचे। तभी दोबारा कॉल आई। रंगदारी मांगने वाले ने एसओ को भी फोन पर टाइट कर दिया।

रंगदारी मांगने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। मोबाइल नंबरों की पुलिस पड़ताल कर रही है।

प्रदीप कुमार यादव, एसएसपी