GORAKHPUR : लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने कृषक और गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच लगाने का डिसिजन लिया है। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि क्भ्008 लखनऊ-मंडुआडीह कृषक एक्सप्रेस में ख्फ् नवंबर को लखनऊ से गोरखपुर तक एसी टू टियर का एक कोच और लखनऊ से मंडुआडीह तक एसी थ्री टियर का एक और स्लीपर का दो कोच लगाया जाएगा। वहीं क्भ्007 मंडुआडीह-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस में ख्ब् नवंबर को मंडुआडीह से स्लीपर का दो और एसी थ्री टियर का एक कोच लगाया जाएगा। इसके साथ ही क्भ्008 में ख्ब् व ख्भ् नवंबर को लखनऊ से स्लीपर का एक कोच और क्भ्007 में ख्भ् व ख्म् नवंबर को मंडुआडीह से स्लीपर का एक कोच लगाया जाएगा। क्ख्भ्ब्क् गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में ख्फ् से ख्भ् नवंबर तक गोरखपुर से और क्ख्भ्ब्ख् एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस में ख्भ् से ख्7 नवंबर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्लीपर का एक-एक कोच लगाया जाएगा।