रेल एडमिनिस्ट्रेशन ने दिल्ली रूट के पैसेंजर्स को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेन को दो फेरे और चलाने का फैसला किया है। अब 05058/05057 आनंद विहार-गोरखपुर-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन 2 फेरे और चलाई जाएगी। पीआरओ एसपी मिश्रा ने बताया कि 05058 आनंद विहार से 7 और 14 जनवरी को और 05057 गोरखपुर से 8 और 15 जनवरी को चलाई जाएगी। इसमें जनरल के 6, स्लीपर के 6, एसी टू टियर का 1, एसी थ्री टियर का 2, एसएलआर के दो कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।
कृषक और एलटीटी में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच
ट्रेंस में लगातार बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने कृषक और गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच लगाने का डिसिजन लिया है। पीआरओ एसपी मिश्रा ने बताया कि 15008 लखनऊ-मंडुआडीह कृषक एक्सप्रेस में 24 दिसंबर को लखनऊ से और 15007 मंडुआडीह-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस में 25 दिसंबर को मंडुआडीह से स्लीपर का एक-एक कोच लगाया जाएगा। इसके साथ ही 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में 26 और 27 दिसंबर को गोरखपुर से और 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 28 और 29 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्लीपर का एक-एक कोच लगाया जाएगा।